बरेली: होलिका दहन पूजन के लिए खूब बिका गन्ना

बरेली: होलिका दहन  पूजन के लिए खूब बिका गन्ना

बरेली, अमृत विचार। होली से एक दिन पहले शहर में जौ की बालियां और गन्ने की जमकर खरीददारी की गई। जगह-जगह सड़क के किनारे रखे गन्ने और बालियों को खरीदने के लिए लोगों के बीच होड़ रही। होली पर होलिका दहन के दौरान गन्ना और बालियों को ले जाने का रिवाज है। इस कारण हर …

बरेली, अमृत विचार। होली से एक दिन पहले शहर में जौ की बालियां और गन्ने की जमकर खरीददारी की गई। जगह-जगह सड़क के किनारे रखे गन्ने और बालियों को खरीदने के लिए लोगों के बीच होड़ रही। होली पर होलिका दहन के दौरान गन्ना और बालियों को ले जाने का रिवाज है। इस कारण हर घर में लोग एक दिन पहले ही गन्ना और बालियों को लाकर रख लेते हैं।

गुरुवार को जब लोग बाजार में गन्ना और जौ की बाली खरीदने निकले तो मंहगाई ने लोगों को अचंभित कर दिया। जौ की बाली 10 रुपये की पांच से छह मिल रहीं थी। वहीं गन्ना की कई प्रकार की बोली लगाई जा रही थी। छोटा गन्ना 15 और बड़ा गन्ना 20 रुपये का मिल रहा था।

कुछ लोगों ने तो गांव से दूध लेकर आने वाले दूधियों से बालियां मंगवाई।किसान परिवार के लोगों ने एक दिन पहले ही अपने गांव से गन्ने और बालियां मंगवाकर रख लिए । शहर में रहने वाले कुछ लोग गांव में जाकर गन्ने और जौ की बालियां लेकर आए। कुछ ने आस पड़ोस से लेकर भी काम चलाया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: होली पर घर जाने को नहीं मिलीं रोडवेज बसें

ताजा समाचार