अयोध्या: आत्महत्या के इरादे से सरयू में कूदा युवक, जल पुलिस व एसडीआरएफ ने बचाया
अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत गुरुवार को बहराइच के रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या के इरादे से सरयू नदी में छलांग लगा दी। जल पुलिस और एसडीआरएफ ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बचाया। जल पुलिस प्रभारी रुबे मौर्य ने बताया कि गुरुवार करीब चार बजे पुराने सरयू पुल से एक युवक ने …
अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत गुरुवार को बहराइच के रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या के इरादे से सरयू नदी में छलांग लगा दी। जल पुलिस और एसडीआरएफ ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बचाया। जल पुलिस प्रभारी रुबे मौर्य ने बताया कि गुरुवार करीब चार बजे पुराने सरयू पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी।
मौके पर तैनात जल पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने नदी में उतर कर उसे बचा लिया। उन्होंने बताया कि बहराइच के पयागपुर के ग्राम लहरौरा का रहने वाला युवक तबरेज पुत्र मोहम्मद हनीफ आत्महत्या के इरादे से कूदा था। उन्होंने बताया कि युवक से आत्महत्या करने का कारण जानने का प्रयास किया गया तो इधर-उधर की बात कर रहा है।
परिवार को सूचना दी गई है। जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि पिता ने बताया कि युवक का इलाज चल रहा है। युवक को अभिरक्षा में रखा गया है। सरयू में कूद आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक स्नातक का छात्र बताया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या