अयोध्या : भूख हड़ताल पर बैठी महिलाएं, तो पुलिस ने दर्ज किया केस

अयोध्या : भूख हड़ताल पर बैठी महिलाएं, तो पुलिस ने दर्ज किया केस

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के बेलवारी गांव में बीते रविवार की रात घर में घुस कर लाखों के सोने चांदी के जेवर व नगदी पार करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच दिन बाद केस दर्ज किया है। पुलिस चार दिन तक मामले को टरकाती रही, लेकिन शुक्रवार की सुबह घर …

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के बेलवारी गांव में बीते रविवार की रात घर में घुस कर लाखों के सोने चांदी के जेवर व नगदी पार करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच दिन बाद केस दर्ज किया है। पुलिस चार दिन तक मामले को टरकाती रही, लेकिन शुक्रवार की सुबह घर की महिलाएं पुलिस पर आरोप लगाते हुए ग्रामसभा के सचिवालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गईं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया।

कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक पीड़ित शत्रुहन पांडे पुत्र शिवशंकर पांडे की शिकायत पर गांव निवासी शिवा पांडे, शिवम विश्वकर्मा प्व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गोसाईगंज कस्बे से सटे बेलवारी गांव में पुरुषों की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर से लाखों के जेवर, 15 हजार की नगदी व मोबाइल पार कर दिया था। खटपट की आवाज से सो रही बहू कोमल की नींद खुली गयी। कमरे को अस्त व्यस्त देख वह बाहर निकली तो चोरों को भागते देखा। भागते वक्त एक आदमी का मुंह पर बंधा गमछा खुल गया, जिसे उसकी बहू ने पहचान लिया। उसकी पहचान शिवम के रूप में हुई। पीड़ित ने मामले में शिकायती पत्र सोमवार को कोतवाली पुलिस को सौंपा था, लेकिन चार दिन मामले को टरकाती रही।

यह भी पढ़ें –आर्थिक मंदी से निपटने के लिए सर्वदलीय सरकार के गठन पर श्रीलंका में अहम वार्ता