अयोध्या: साधु वेश में भीख मांगते दो मुस्लिम युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
अयोध्या। त्योहारों के नजदीक आते ही जिले में ठग भी अपना धंधा चमकाने निकल पड़े हैं। थाना पूराकलंदर पुलिस ने दो ऐसे मुस्लिमों व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जो साधु का वेश धारण कर भीख मांगने का काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। शुक्रवार की शाम को कोडरी …
अयोध्या। त्योहारों के नजदीक आते ही जिले में ठग भी अपना धंधा चमकाने निकल पड़े हैं। थाना पूराकलंदर पुलिस ने दो ऐसे मुस्लिमों व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जो साधु का वेश धारण कर भीख मांगने का काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।
शुक्रवार की शाम को कोडरी चौराहे के पास साधुवेश में घूम रहे दो व्यक्तियों पर पुलिस को संदेह हुआ तो उनसे पूछताछ शुरू की। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों ने बताया कि वह हिंदुओं के त्योहारों में साधु बनकर और मुसलमानों के त्योहारों में फकीर बन कर भीख मांगने का काम करते हैं।
हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान सुद्दु और मोहर्रम थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर के रूप हुई है। थाना पूरा कलंदर इंचार्ज विजय सेन सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों पर अभी किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। थाने में बैठकर इनसे पूछताछ की जा रही है।