खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला कनाडा में गिरफ्तार, हरदीप निज्जर का है करीबी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, कनाडा में 27-28 नवंबर को हुए एक शूटआउट के सिलसिले में उसे हिरासत में लिया गया है, जिसमें वो खुद भी मौजूद था। इससे पहले पंजाब पुलिस ने अर्श डल्ला के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया था। ये दोनों आरोपी फरीदकोट में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि की हत्या में कथित रूप से शामिल थे। इन दोनों शूटरों ने गैंगस्टर अर्श डाला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इसकी जानकारी दी है।

अर्श डल्ला खालिस्तानी टाइगर फोर्स का कार्यवाहक प्रमुख था और उसे मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था। भारत लंबे समय से आतंकी अर्श डल्ला की गिरफ्तारी की डिमांड कर रहा है। इससे पहले ट्रूडो ने माना था क‍ि खाल‍िस्‍तानी उनके देश के ल‍िए समस्‍या हैं।

ये भी पढे़ं : 'रियाद मेट्रो' की ट्रेन चलाएंगी हैदराबाद की महिला लोको पायलट Indira Eegalapati, बोलीं- मेरे लिए गर्व का क्षण

संबंधित समाचार