अयोध्या: साड़ी की दुकान में लगी आग, लाखों का माल हुआ राख

अयोध्या: साड़ी की दुकान में लगी आग, लाखों का माल हुआ राख

अयोध्या। जिले के सोहावल के चौधरी मार्केट स्थित साड़ी की दुकान में बुधवार को देर रात अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों और आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों की साड़ियां, सूट व लहंगा जलकर राख हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना रौनाही के सोहावल चौराहा …

अयोध्या। जिले के सोहावल के चौधरी मार्केट स्थित साड़ी की दुकान में बुधवार को देर रात अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों और आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों की साड़ियां, सूट व लहंगा जलकर राख हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना रौनाही के सोहावल चौराहा स्थित चौधरी मार्केट में सनाहा के खुदियापुर निवासी आशीष वर्मा की साड़ी व सूट की दुकान थी। रोज की तरह आशीष दुकान बंद करके घर चले गए। देर रात दो बजे के करीब दुकान से धुआं व आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। क्षेत्रवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग पर काबू पाने के लिए पानी डालना शुरू किया।

ये भी पढ़ें- शक्ति मिल्स सामूहिक बलात्कार मामला: तीन दोषियों को सुनाई गई मौत की सजा को उम्र कैद में किया गया तब्दील

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। क्षेत्रवासियों ने मामले की जानकारी आशीष को भी दे दी थी। आशीष ने बताया कि सहालग को देखते हुए दुकान में भारी संख्या में माल भरा हुआ था। आग लग जाने के कारण सारा माल जलकर राख हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। अगर आग पर काबू न पाया जाता तो और भी भारी नुकसान हो सकता था। रौनाही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी किसी भी तरह का खुलासा नहीं हो पाया है।