अयोध्या: बीएलओ ड्यूटी से गायब 2 शिक्षक व 22 शिक्षामित्रों का रोका गया वेतन

अयोध्या: बीएलओ ड्यूटी से गायब 2 शिक्षक व 22 शिक्षामित्रों का रोका गया वेतन

अयोध्या, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ के रुप में लगाए गए दो सहायक अध्यापकों समेत 22 शिक्षा मित्रों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। ड्यूटी न रिसीव करने और चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को लेकर लापरवाही बरतने पर सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक …

अयोध्या, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ के रुप में लगाए गए दो सहायक अध्यापकों समेत 22 शिक्षा मित्रों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। ड्यूटी न रिसीव करने और चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को लेकर लापरवाही बरतने पर सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। इसके साथ ही इन सभी को सात नवम्बर को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तलब किया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय की ओर से जारी आदेश के तहत इनमें पूराबाजार, मसौधा और नगर क्षेत्र में कार्यरत शिक्षा मित्र व सहायक अध्यापक तैनात हैं। इनमें अनुदेशक भी शामिल हैं। लापरवाही के इस मामले में पूराबाजार खंड शिक्षा क्षेत्र की शिक्षा मित्र सुनीता मौर्या, रेनू, निशा सिंह, शशि लता, अनीता सिंह, सुधा सिंह, अनुदेशक रचना कौशल, अनुदेशक पुनीत यादव, शिक्षा मित्र रीता सिंह, संतोष कुमार सिंह, कृष्ण चंद्र निषाद, सविता पांडेय, राहुल सिंह और सहायक अध्यापक आराधना सिंह व निशा वर्मा शामिल हैं।

वहीं मसौधा खंड शिक्षा क्षेत्र की शिक्षा मित्र विमलेश लता, यांत्री यादव, अमिता सिंह, कनीज बानों, नीलम यादव और नगर क्षेत्र की रीना जायसवाल शामिल हैं। बीएसए ने बताया कि सभी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग न करना घोर अनुशासनहीनता है। इससे विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है।

ये भी पढ़ें-बलिया में बोले सीएम योगी- रोजगार के लिए नहीं होगा पलायन, यहीं मिलेंगे अवसर

ताजा समाचार

Kanpur: बर्रा इंस्पेक्टर को हटाया गया, राज्यमंत्री का फोन न उठाने पर हुई कार्रवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ से हुए संबंद्ध
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल हर्षा रिछरिया को लेकर शुरु हुआ विवाद
महाराष्ट्र : ठाणे में ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत,17 घायल 
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : मां बेटी की प्राकृतिक अभिभावक
Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान