अयोध्या: कायाकल्प के तहत बने मॉडल शौचालयों को हैंडओवर करने के निर्देश

अयोध्या। कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने प्राथमिक विद्यालय रामपुर संडासी पहुंचे संयुक्त खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को नवनिर्मित मॉडल शौचालयों को प्रधानाध्यापकों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि कायाकल्प के तहत कराए …

अयोध्या। कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने प्राथमिक विद्यालय रामपुर संडासी पहुंचे संयुक्त खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को नवनिर्मित मॉडल शौचालयों को प्रधानाध्यापकों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं।

संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले समस्त कार्य के अनुरक्षण की जिम्मेदारी विद्यालय की है, ऐसे क्षेत्र के समस्त नवनिर्मित मॉडल शौचालय को विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लिखित रूप से हस्थानांतरण करना आवश्यक है।

साथ ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में निमार्णाधीन दिव्यांग शौचालय को अविलंब पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी संतोष पांडे, सचिव नरेंद्र कुमार वर्मा, एडीओ कोआपरेटिव जय शंकर सिंह ग्राम प्रधान जयलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-‘शराब’ और ‘शिक्षा’ घोटाला दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर: भाजपा