अयोध्या: परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के लिए संकट बना हलवा, खीर और लड्डू, विभाग भी परेशान, जानें वजह

अयोध्या: परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के लिए संकट बना हलवा, खीर और लड्डू, विभाग भी परेशान, जानें वजह

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को 11 से 17 अगस्त तक हलवा खीर और लड्डू खिलाए जाने की शासनादेश जारी हुआ है। पहले ही महंगाई के कारण बच्चों को मिलने वाले भोजन की पौष्टिकता में कटौती की जा रही है, ऐसे में भोजन के साथ हलवा खीर और लड्डू बच्चों को कैसे परोसा जा सकेगा। …

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को 11 से 17 अगस्त तक हलवा खीर और लड्डू खिलाए जाने की शासनादेश जारी हुआ है। पहले ही महंगाई के कारण बच्चों को मिलने वाले भोजन की पौष्टिकता में कटौती की जा रही है, ऐसे में भोजन के साथ हलवा खीर और लड्डू बच्चों को कैसे परोसा जा सकेगा। यह आदेश शिक्षकों के लिए संकट बना गया है।

बता दें कि पहले ही महंगाई के चलते बच्चों को मिलने वाले खाने की पौष्टिकता गिरती जा रही है। दो वर्ष से मिड डे मील की कन्वर्जन कास्ट को नहीं बढ़ाया गया है, जिसकी वजह से दिक्कतें हो रही हैं। अब ऐसे में एक सप्ताह तक बच्चों को हलवा खीर और लड्डू खिलाए जाने का भी प्रावधान रखा गया है जो कि मिड-डे- मील की कन्वर्जन कास्ट से ही खिलाया जाएगा। इस पर सवाल उठने लगे हैं।

पिछले दो साल से प्रति बच्चे पर आने वाले खर्च की राशि नहीं बढ़ाई गई है जबकि इन दो वर्षों में खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य सामान में बेतहाशा महंगाई हुई है। इस वजह से बच्चों को एमडीएम में निर्धारित मात्रा में पौष्टिक आहार के साथ फल व दूध तक उपलब्ध कराने में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं। जिले में 1800 परिषदीय विद्यालय है। इसमें अध्ययनरत बच्चों को दोपहर में भोजन कराया जाता है।

इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को बच्चों को एक सीजनल फल व बुधवार को दो सौ मिली लीटर दूध उपलब्ध कराने का भी प्रावधान है। इसके लिए स्कूलों को जो कन्वर्जन कास्ट दी जा रही है वह कम पड़ रही है। अब 11 से 17 अगस्त तक हलवा खीर और लड्डू के लिए भी कोई अतिरिक्त बजट भी अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे शिक्षक परेशान हो रहे हैं। शिक्षकों की माने तो महंगाई के दौर में भोजन ही बन जाए कम है ऊपर से अब यह भार डाला गया है।

दूध का कोई बजट नहीं अब खीर भी बनेगी

विद्यालयों के बच्चों को भोजन दिया जाता है। जिसमें बुधवार को प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को 150 मिली.और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को 200 मिली. दूध पिलाने का प्रावधान है। लेकिन दूध के रुपए भोजन की कन्वर्जन कास्ट में नहीं है। ऐसे में शिक्षक अपने पास से खरीद कर ला रहे हैं। अब जब खीर बनाई जाएगी तो उसके लिए भी दूध की आवश्यकता होगी वह कैसे पूरी होगी बड़ा सवाल है।

मिड डे मील मेन्यू

  • सोमवार – रोटी, सब्जी, जिसमें सोयाबीन की बड़ी का प्रयोग व ताजा मौसमी फल।
  • मंगलवार – चावल-दाल (दाल चना, अरहर व अन्य कोई)।
  • बुधवार तहरी एवं – उबला हुआ गरम दूध।
  • गुरुवार- रोटी-दाल (दाल चना, अरहर व अन्य कोई)।
  • शुक्रवार तहरी, जिसमें सोयाबीन की बड़ी का प्रयोग हो ।
  • शनिवार – चावल, सोयाबीनयुक्त सब्जी

‘दो साल से मिड-डे-मिल की कन्वर्जन कास्ट नहीं बढ़ाई गई है। महंगाई में दिक्कतें तो हो रही है। कन्वर्जन कास्ट बढ़ाना शासन का काम है। 11 से 17 अगस्त तक बच्चों को हलवा खीर और लड्डू दिया जाना है। इसका भी कोई बजट अभी नहीं आया है…संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या।