अयोध्या: मांगलिक कार्यक्रम के दौरान मिठाई बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, मची अफरातफरी

अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा मजरे जहानपुर में मेहमानों के लिए हलवाई द्वारा मिठाई बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे मिठाई सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। इस दौरान आग बुझाते समय दो लोग झुलस गए। बुधवार को ग्राम घुरेहटा मजरे जहानपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह के बेटी …
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा मजरे जहानपुर में मेहमानों के लिए हलवाई द्वारा मिठाई बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे मिठाई सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। इस दौरान आग बुझाते समय दो लोग झुलस गए। बुधवार को ग्राम घुरेहटा मजरे जहानपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह के बेटी की शादी है।
बारात आने के एक दिन पूर्व ही ओमप्रकाश सिंह के मकान के ठीक सामने स्थित छप्पर में मेहमानों के खातिर हलवाई द्वारा मिठाई बनाई जा रही थी। अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और आग की लपटों ने छप्पर में पकड़ लिया।
आग बुझाते समय गांव के ही सूरज यादव व आनंद पांडे झुलस भी गए। मिल्कीपुर फायर स्टेशन प्रभारी नितेश शुक्ला के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया। मांगलिक कार्यक्रम आयोजन से पूर्व ही घटी अग्निकांड की घटना को लेकर परिवार की खुशियां गम में बदल गई हैं।
यह भी पढ़ें-बलिया: पेट्रोल पंप के पास खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, तीन युवक झुलसे