अयोध्या: राम कथा पार्क में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या के सरयू तट पर स्थित राम कथा पार्क में आयोजित 40वें रामायण मेले के तीसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या का अयोजन हुआ। इस दौरान अवधी लोक गायक दिवाकर द्विवेदी और उनकी टीम ने भक्ति संगीत की मनोहारी छटा बिखेरी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत तुलसी कृत रामचरितमानस की लोकप्रिय चौपाई मंगल …
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या के सरयू तट पर स्थित राम कथा पार्क में आयोजित 40वें रामायण मेले के तीसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या का अयोजन हुआ। इस दौरान अवधी लोक गायक दिवाकर द्विवेदी और उनकी टीम ने भक्ति संगीत की मनोहारी छटा बिखेरी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत तुलसी कृत रामचरितमानस की लोकप्रिय चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी के सुमधुर गायन से हुई। इसके बाद राम मेरे छोटो सा, उत्तर दिशा मां सरजू माई, बजरंगबली ने फूंक दी सोने की लंका व गजब निक लागे अवध नगरिया जैसी अनेक प्रस्तुतियों ने समारोह में समा बांध दिया और दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि यह आयोजन अयोध्या की सांस्कृतिक धार्मिक व पौराणिक गरिमा और महत्ता को विश्व पटल पर प्रदर्शित करता है। जिसमें उपस्थिति व भागीदारी सम्मान प्रतिष्ठा और गौरव का विषय है।
अयोध्या: जनरल रावत के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता कराकर दी गई श्रद्धांजलि
जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी की ओर से पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस) बिपिन रावत व अन्य शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। छात्र-छात्राओं ने जनरल रावत के जीवन पर आधारित निबन्ध और पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लेकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। एनसीसी के कैडर छात्र-छात्राओं ने कैंडिल जलाकर विद्यालय परिवार की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह भी पढ़ें: शिक्षक के खाली पड़े 1 लाख 37 हजार पदों को भरे सरकार, अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास