अयोध्या: बेसिक स्कूलों में दो साल बाद अब लर्निंग आउट परीक्षा की तैयारी

अयोध्या। बेसिक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर पकड़ देखने के लिए आयोजित होने वाली लर्निंग आउट कम परीक्षा दो सालों से स्कूलों में नहीं हो सकी है। कोरोना के कारण यह परीक्षा विभागीय अफसरों ने टाल दी है, हालांकि अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं, तो विभाग परीक्षा को कराने की बात …
अयोध्या। बेसिक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर पकड़ देखने के लिए आयोजित होने वाली लर्निंग आउट कम परीक्षा दो सालों से स्कूलों में नहीं हो सकी है। कोरोना के कारण यह परीक्षा विभागीय अफसरों ने टाल दी है, हालांकि अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं, तो विभाग परीक्षा को कराने की बात कह रहा है। परीक्षा न होने के कारण स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के स्तर के बारे में भी पता नहीं चल रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च स्कूलों में बच्चों की शिक्षा का स्तर देखने के लिए शासन द्वारा लर्निंग आउट कम परीक्षा आयोजित कराई जाती है। कोरोना से पूर्व दो बार बेसिक स्कूलों में सभी बच्चों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें ए,बी,सी,डी के ग्रेड बच्चों को नंबरों के आधार पर विषयवार दिए गए थे, लेकिन दो साल से स्कूलों में यह परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है, जिसके कारण बच्चों के शिक्षा का स्तर भी पता नहीं चल रहा है।
विभाग ने जब विगत वर्षों यह परीक्षा कराई थी, स्कूलों में शैक्षिणक गुणवत्ता में काफी हद तक सुधार आया था। ऐसे में अब परीक्षा स्कूलों में दो वर्षों से नहीं हो रही है, तो गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया लर्निंग आउट कम परीक्षा से जिले के बेसिक स्कूलों मे पढ़ रहे 2.21 लाख छात्रों को लाभ मिल रहा है। बच्चे परीक्षा को लेकर अच्छी तरह से स्कूलों में तैयारी करते थे और शैक्षिणक गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला था। विभाग अब फिर से परीक्षा कराने की तैयारी स्कूलों में कर रहा है।
यह भी पढ़ें:-शिअद अध्यक्ष के तौर पर मैं पंजाब चुनाव में पार्टी की पराजय की जिम्मेदारी लेता हूं- सुखबीर बादल