अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में सितंबर से चलेंगी 22 सप्ताह की विशेष कक्षाएं, तैयार कराए गए विशेष माड्यूल

अयोध्या। कोविड काल में दो साल स्कूलों में हुई बंदी से कक्षा एक से तीन तक की प्रभावित पढ़ाई की भरपाई के लिए वर्तमान सत्र में पहली सितंबर से मार्च तक 22 सप्ताह की विशेष कक्षाएं चलाने का प्रस्ताव है। इसमें भाषा व गणित की पढ़ाई होगी। इसके लिए रूपरेखा तैयार की गई है। महानिदेशक …
अयोध्या। कोविड काल में दो साल स्कूलों में हुई बंदी से कक्षा एक से तीन तक की प्रभावित पढ़ाई की भरपाई के लिए वर्तमान सत्र में पहली सितंबर से मार्च तक 22 सप्ताह की विशेष कक्षाएं चलाने का प्रस्ताव है। इसमें भाषा व गणित की पढ़ाई होगी। इसके लिए रूपरेखा तैयार की गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में विद्यालयों में कक्षा तीन तक का जो पाठ्यक्रम है उसी के आधार पर विशेष माड्यूल तैयार कराए गए हैं।
यह कार्य विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को ही करना है, उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। पहले से निर्धारित साप्ताहिक कैलेंडर व टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि महानिदेशक कार्यालय द्वारा संदर्शिका भेजी गई है, जिसे खंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली सितंबर से मार्च 2023 के अंत तक संदर्शिका के माध्यम से विशेष कक्षाओं का संचालन होगा। इसमें भाषा व गणित विषय की पढ़ाई होगी, ताकि बच्चों को अक्षर व संख्या का ज्ञान हो सके। विद्यालयों में तैयारियां पूरा करने का निर्देश दिया है।
स्कूल को मिलेगी ये सामग्री
एनसीईआरटी किट, गणित किट, निपुण लक्ष्य एप से शिक्षकों को पढ़ाने में सहूलियत मिलेगी। बच्चों के मूल्यांकन के लिए सरल एप मिलेगा। इन सबका केंद्र बिंदु संदर्शिका ही रहेगा और उसका समय सारिणी, लेसन प्लान आदि में इस्तेमाल होगा।
पढ़ें-गाजियाबाद के पास डिवाइडर से टकराई काठगोदाम डिपो की वॉल्वो बस, चालक समेत 12 घायल