इराक में संसदीय चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर हमला: रिपोर्ट

इराक में संसदीय चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर हमला: रिपोर्ट

दोहा। इराक के उत्तरी किरकुक प्रांत में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के सदस्यों ने एक मतदान केंद्र पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया है। इराकी टेलीविजन चैनल अल-सुमारिया ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि हमलावरों ने अल-रशद जिले के एक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर राइफल …

दोहा। इराक के उत्तरी किरकुक प्रांत में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के सदस्यों ने एक मतदान केंद्र पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया है। इराकी टेलीविजन चैनल अल-सुमारिया ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि हमलावरों ने अल-रशद जिले के एक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलायीं। हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

एक सुरक्षा सूत्र ने रविवार को स्पूतनिक को बताया कि पूर्वी प्रांत दियाला में एक मतदान केंद्र पर सशस्त्र हमले के कारण दो इराकी सैनिक घायल हो गये। इराकी सुरक्षा सेवाओं ने बाद में दिन में कहा कि एक सैनिक ने गलती से एक साथी को गोली मार दी और दूसरे को घायल कर दिया। इराक में 2003 के बाद पहला प्रांरभिक संसदीय चुनाव रविवार को हुआ। इराकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव में करीब 20 फीसदी मतदान हुआ।

यह भी पढ़े-

मोहन भागवत ने धर्मांतरण को लेकर उठाए सवाल- अपने घर के लड़के-लड़कियां दूसरे मतों में कैसे चली जाती हैं?