Unnao News: मतदाता जागरूकता रैली निकाल छात्रों ने किया जागरूक...सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्नाव में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर छात्रों को जागरूक किया

Unnao News: मतदाता जागरूकता रैली निकाल छात्रों ने किया जागरूक...सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्नाव, अमृत विचार। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन बराबर लोगों को जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में मतदान शुक्रवार को छात्रा-छात्राओं ने गंगाघाट कोतवाली से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। रैली में एनसीसी कैडेट्स समेत अन्य स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

शुक्रवार सुबह गंगाघाट कोतवाली में स्कूली छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट के जवान पहुंचे। जहां उन्नाव मुख्य विकास अधिकारी प्रेम शंकर मीना ने मातदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने फोरलेन के अलावा अन्य मार्गों से आने जाने वाले लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया। 

जहां मतदान करने जाएंगें, उन्नाव को सशक्त बनाएंगे, सबसे पहले मतदान बाद में जलपान आदि स्लोगन एवं नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर प्रत्येक मतदाता से मतदान करने का संकल्प लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की गयी। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेम शंकर मीना कहा कि 18 साल के ऊपर के जो भी छात्र-छात्राएं हैं, वह अपना बोट जरूर बनवा लें और लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपना मतदान अवश्य करें। सीडीओ ने सभी युवा मतदाता से मतदान करने तथा अपने परिवार और नजदीकी लोगों को मतदान कराने के लिये प्रेरित करने की भी कहा।

ये भी पढ़ें- Banda: बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर...दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत, सब्जी बेचकर वापस घर आते समय हुआ हादसा