Loksabha election 2024: राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से किया नामांकन, सोनिया गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद-देखें Video
रायबरेली/लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे। बता दें कि इसके पहले पार्टी कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने किया। नामांकन से पहले प्रमोद तिवारी सहित यूपी कांग्रेस के सभी बड़े नेता रायबरेली में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने पहले ही रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने यहाँ से पर्चा भरा है। उनके मुकाबले इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं।
कई दिनों की ऊहापोह को खत्म करते हुए, पार्टी ने आज सुबह घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जो पहले उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था। पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
नामांकन करने पहुंचे राहुल गाँधी
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 3, 2024
बहन प्रियंका और माँ सोनिआ गाँधी समेत मल्लिकाअर्जुन खरगे मौजूद #LokasabhaElection2024 #Raibareli #RahulGandhi #PriyankaGandhi #SoniaGandhi pic.twitter.com/ctBLMHbgGA
ये भी पढ़ें -कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली गेस्ट हाउस, थोड़ी देर में करेंगे नामांकन