बरेली: एलएलबी और बीएलएलबी का रिजल्ट घोषित

बरेली: एलएलबी और बीएलएलबी का रिजल्ट घोषित

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को एलएलबी, बीएएलएलबी और एलएलएम विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए गए। विश्वविद्यालय परिसर के बीएचएम बैक पेपर का भी रिजल्ट जारी किया गया है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। दैनिक अमृत …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को एलएलबी, बीएएलएलबी और एलएलएम विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए गए। विश्वविद्यालय परिसर के बीएचएम बैक पेपर का भी रिजल्ट जारी किया गया है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। दैनिक अमृत विचार ने दो दिन पहले ही एलएलएम और एलएलबी के रिजल्ट जल्द जारी होने की खबर प्रकाशित की थी।

एलएलएम प्रथम व तृतीय, एलएलबी प्रथम, तृतीय व पंचम और बीएएलएलबी प्रथम, तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में हुई थीं। कोरोना की वजह से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शेष रह गई थीं। हालात ठीक होने पर मई के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन कराया गया। लिखित परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया था।

इन परीक्षाओं के साथ अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं का भी मूल्यांकन शुरू हो गया था। अब सोमवार को विश्वविद्यालय ने एलएलएम, एलएलबी, बीएलएलबी का रिजल्ट जारी कर दिया है। जल्द ही अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं का भी परिणाम जारी किया जाएगा। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एग्जामिनेशन कॉलम में रिजल्ट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

इस बार विश्वविद्यालय के द्वारा शासन के निर्देशों के तहत स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन नहीं कराया गया। इन छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। अब जल्द ही विश्वविद्यालय छात्रों को प्रोन्नत कर परिणाम जारी कर देगा। शनिवार को इस संबंध में बैठक भी आयोजित की जा चुकी है।

ताजा समाचार