विधानसभा चुनाव 2022: प्रदेश से बाहर रह रहे वोटरों पर BJP की नजर, जानें सरकार का नया प्लान

विधानसभा चुनाव 2022: प्रदेश से बाहर रह रहे वोटरों पर BJP की नजर, जानें सरकार का नया प्लान

लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) की तैयारियों को लेकर सभी पर्टियों ने कमर कस ली है।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी (BJP) ने भी अपने संगठन को मजबूत और कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने को लेकर सभी तरह के कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। बीजेपी ने जीत के लिए नई तरकिबे लगानी शुरू …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) की तैयारियों को लेकर सभी पर्टियों ने कमर कस ली है।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी (BJP) ने भी अपने संगठन को मजबूत और कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने को लेकर सभी तरह के कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। बीजेपी ने जीत के लिए नई तरकिबे लगानी शुरू कर दी हैं।

बीजेपी ने अपनी स्टेट यूनिट (State Unit )को प्रदेश के वोटरों का डेटा तैयार करके उनको उनसे संपर्क करने के आदेश दिए हैं। बीजेपी का लक्ष्य सभी वोटर्स से संपर्क करके उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी। इसके लिए सभी राज्यों की इकाई ने डेटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और सभी लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। सभी स्टेट यूनिट को बोला है कि अपने अपने राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों का डेटा तैयार करें और उनसे संपर्क करें। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली और बंगाल आदि राज्यों में 3 करोड़ से अधिक उत्तर प्रदेश के वोटर रहते हैं।

बीजेपी इनमें से कुछ लोगों को अपने पक्ष में प्रचार के लिए इस्तेमाल भी करेगी. सभी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh )में जगह-जगह जन सम्पर्क करेंगे और बताएंगे कि किस तरह से यूपी में योगी सरकार (Yogi )के आने से माहौल बदला है और अन्य राज्यों में किस तरह से उसकी चर्चा होने लगी है। कानून व्यवस्था, तमाम बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश, भ्रष्टाचार मुक्त शासन आदि मुद्दों को लेकर जनता से बात करेंगे। अभी तक महाराष्ट्र से तकरीबन 50 हजार लोगों के यूपी में प्रचार करने की बात सामने आई है।

ताजा समाचार