बरेली: एक से अधिक महाविद्यालय में छात्र कर सकेंगे आवेदन

बरेली: एक से अधिक महाविद्यालय में छात्र कर सकेंगे आवेदन

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। अभी तक छात्र को पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होता था। उसके बाद महाविद्यालय में पंजीकरण होता था लेकिन इस बार छात्र सीधे महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। महाविद्यालयों को छात्र का पंजीकरण …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। अभी तक छात्र को पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होता था। उसके बाद महाविद्यालय में पंजीकरण होता था लेकिन इस बार छात्र सीधे महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।

महाविद्यालयों को छात्र का पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर करना होगा। छात्र प्रवेश के लिए अलग-अलग महाविद्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं, उसे सभी महाविद्यालय में 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा लेकिन शुल्क वापसी की जिम्मेदारी से विश्वविद्यालय ने साफ इनकार कर दिया है। इस बार सभी प्रवेश नई शिक्षा नीति के तहत ही किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय ने शनिवार रात सत्र 2021-22 में स्नातक में प्रवेश को लेकर नियम व दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके तहत सोमवार से महाविद्यालय अपने यहां छात्रों के पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। नियमों के तहत एक से अधिक महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र महाविद्यालय में पंजीकरण फार्म भरने के साथ विश्वविद्यालय शुल्क 100 रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं। छात्र को एक ही महाविद्यालय में विश्वविद्यालय का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।

यदि छात्र अलग-अलग महाविद्यालय में पंजीकरण कराता है और विश्वविद्यालय का पंजीकरण शुल्क भी जमा करता है तो उसका शुल्क विश्वविद्यालय के द्वारा वापस नहीं किया जाएगा। छात्र को बार-बार शुल्क न देना हो, इसके लिए महाविद्यालय एक निर्धारित तिथि जारी कर सकते हैं। प्रवेश आवेदन पत्र की अंतिम तिथि के बाद जमा फार्मों की जांच कर महाविद्यालय को मेरिट जारी करनी होगी।

छात्र को एक ही महाविद्यालय के एक ही पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथियों में ही प्रवेश लेना होगा। प्रवेश की सूचना महाविद्यालय को रोजाना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट करनी होगी। देर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने पर विलंब शुल्क जमा करना होगा।

परास्नातक प्रवेश परीक्षा को लेकर जल्द जारी होंगे निर्देश
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश को लेकर नियम व निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी तक परास्नातक को लेकर नियम नहीं जारी किए गए हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इसके भी नियम जारी कर दिए जाएंगे। परास्नातक के जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी, उसके भी जल्द पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इस बार प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही है और छात्र घर बैठकर ही परीक्षा दे सकेंगे। इसके अलावा महाविद्यालयों को प्रवेश को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे, लेकिन प्रवेश सितंबर में ही शुरू हो सकेंगे, क्योंकि अभी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं।

इसके समाप्त होने के बाद मूल्यांकन होगा। परिणाम आने के बाद ही प्रवेश होंगे। स्नातक द्वितीय व परास्नातक अंतिम वर्ष में प्रवेश जल्द ही शुरू हो जाएंगे, क्योंकि विश्वविद्यालय जल्द ही प्रथम वर्ष में बिना परीक्षा के प्रोन्नत छात्रों का परिणाम जारी करेगा।

बरेली: बरेली कॉलेज में 5 अगस्त से शुरू हो सकते हैं प्रवेश पंजीकरण

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद