सीतापुर: विद्युत पोल के स्टे पर उतरा करंट, चपेट में आने से किशोर की मौत

सीतापुर: विद्युत पोल के स्टे पर उतरा करंट, चपेट में आने से किशोर की मौत

सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में विधुत पोल के स्टे पर करेंट उतरने से उसकी चपेट में आकर एक किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कस्बा निवासी हग्गू का पन्द्रह वर्षीय पुत्र अंकुश कस्बे के पश्चिम …

सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में विधुत पोल के स्टे पर करेंट उतरने से उसकी चपेट में आकर एक किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कस्बा निवासी हग्गू का पन्द्रह वर्षीय पुत्र अंकुश कस्बे के पश्चिम सेज मार्ग पर लगे विधुत पोल के स्टे से चिपका हुआ देखा गया।

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दिया। मौके पर पहुचे परिजनों ने देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। परिजनों ने बताया कि वह रात्रि से ही गायब था। बारिश के चलते ज्यादा तलाश नहीं की गयी थी। थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छः घण्टे बाद पहुचे विद्युत कर्मी
घटना की जानकारी मिलने के छः घण्टे बाद पहुचे संविदा कर्मियों ने लाइन को ठीक किया। इसके अलावा खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग के अवर अभियंता सहित कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचा। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

मजदूरी से चलती थी मृतक के परिवार की जीविका
म्रतक अंकुश व उसका पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पिता का सबसे बड़ा बेटा था। वह पिता के साथ मजदूरी व खेती में हाथ बटाता था। उसके तीन छोटे भाई, एक बहन व माता पिता हैं।