बरेली: पहली बरसात में टपकने लगा प्राथमिक स्कूल का नया भवन

बरेली: पहली बरसात में टपकने लगा प्राथमिक स्कूल का नया भवन

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प के तहत कार्य किया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों में 19 पैरामीटर पर काम किया जा रहा है। शहर के सूफी टोला-1 प्राथमिक स्कूल में पुराना भवन जर्जर हो गया था। छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार नुकसान हो इसलिए …

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प के तहत कार्य किया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों में 19 पैरामीटर पर काम किया जा रहा है। शहर के सूफी टोला-1 प्राथमिक स्कूल में पुराना भवन जर्जर हो गया था। छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार नुकसान हो इसलिए स्कूल के नए भवन को मंजूरी दी गई थी। करीब 10 लाख की लागत से स्कूल में तीन कमरों का निर्माण किया गया है, जो बनकर तैयार हो चुके हैं। प्लास्टर भी हो चुका है, सिर्फ टाइल्स और पुताई का काम बाकी रह गया है, लेकिन बरसात होने पर भवन की छत से पानी टपक रहा है, जिससे निर्माण कार्य की पोल खुल रही है।

जिस भवन के निर्माण को एक साल भी न हुआ हो और पहली बरसात में टपकने लगे। इससे निर्माण कार्य कराने वाले जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भवन निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा ठेका पर कराया जा रहा है। नए भवन में पानी का टपकना यह साबित करता है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब है। स्कूल की प्रधान अध्यापिका ने ठेकेदार से पानी टपकने का कारण पूछा तो उसने कहा कि अभी छत पर ब्रेकओवा किया, जिसके बाद नहीं टपकेगा। कई दिनों से काम भी रुका हुआ है। अगर ऐसे में छात्र-छात्राओं को स्कूल में पढ़ाने का शासन का आदेश आ जाए तो उनके लिए जगह की समस्या होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में हमें जानकारी नहीं हैं। अगर ऐसा कुछ है तो इसका निरीक्षण कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: दलालों को दो दिन की मोहलत, ठिकाने नहीं हटाने पर फिर चलेगा बुलडोजर

ताजा समाचार

कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे
पश्चिम बंगाल में हिंदू बन रहे निशाना, ममता सरकार की उलटी गिनती शुरू : भाजपा 
कानपुर में महिला की कार से कुचलकर हत्या में दो को उम्रकैद: तीन आरोपी कोर्ट से दोषमुक्त
कानपुर में कार में बैठकर लगा रहे थे आईपीएल में सट्टा...पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
राजकोट में नगर निगम की बस ने मारी वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर, 3 लोगों को कुचला