बरेली: हंगामा करने वाला छात्र गया लखनऊ, विवि नहीं करेगा कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। डोहरा रोड पर मंगलवार रात नशे में धुत होकर हंगामा करने वाला छात्र बुधवार को लखनऊ चला गया। छात्र के पिता ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन को बताया कि उनका बेटा डिप्रेशन का शिकार है। उसका इलाज भी चल रहा है। परिसर के बाहर की घटना होने के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन उस …
बरेली, अमृत विचार। डोहरा रोड पर मंगलवार रात नशे में धुत होकर हंगामा करने वाला छात्र बुधवार को लखनऊ चला गया। छात्र के पिता ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन को बताया कि उनका बेटा डिप्रेशन का शिकार है। उसका इलाज भी चल रहा है। परिसर के बाहर की घटना होने के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन उस पर कोई एक्शन नहीं लेगा। उसके खिलाफ कॉलोनी वासी की तरफ से चौकी में तहरीर दी गई है।
छात्र ने बुधवार को होने वाली परीक्षा भी छोड़ दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परीक्षाओं के चलते छात्रावास खोले गए हैं। 15 अगस्त तक विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। उसके बाद छात्रावास बंद कर दिए जाएंगे। नया सत्र शुरू होने पर ही छात्रावास खोले जाएंगे।
बता दें कि मंगलवार रात में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के न्यू छात्रावास के बीटेक के छात्र ने डोहरा रोड पर पास की कॉलोनी में जमकर हंगामा किया था। उसने एक कार का शीशा भी तोड़ दिया था। आरोप था कि उसने युवतियों से भी बदतमीजी की थी। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई भी की थी।
उसके साथ के छात्र उसे छात्रावास के अंदर लेकर गए थे। कॉलोनी वालों ने पुलिस बुलाई थी, लेकिन पुलिस को छात्रावास के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि जब छात्र की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि उसका कोई दोस्त नहीं है।
वह वरिष्ठ छात्रों के संपर्क में था और उन्हीं के साथ बाहर जाकर उसने नशा किया। वरिष्ठ छात्रों ने ही उसका इलाज कराया था। उसके रिकॉर्ड से मिले फोन नंबर पर संपर्क किया तो उसने लखनऊ में होना बताया। उसके पिता से भी संपर्क किया गया तो उन्होंने ने भी बेटे को लखनऊ में होना और उसके डिप्रेशन का शिकार होने की जानकारी दी।
बरेली: असाइनमेंट जमा करने की तारीखों में फिर हो सकता है बदलाव