बरेली: निधि की आखिरी किस्त से 2022 की नींव रखने की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव निपट चुका है। अब विधायक मिशन 2022 की तैयारियों में जुटे हैं। चुनाव अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है। ऐसे में अब विधायकों का कार्यकाल अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है। लिहाजा, प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की जनता के वादों को सभी …
बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव निपट चुका है। अब विधायक मिशन 2022 की तैयारियों में जुटे हैं। चुनाव अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है। ऐसे में अब विधायकों का कार्यकाल अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है। लिहाजा, प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की जनता के वादों को सभी विधायक पूरा कर सकें, इसलिए उनकी निधि की आखिरी किस्त जारी कर दी है। जिसके बाद विधायकों ने भी क्षेत्रीय लोगों को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और विकास कार्यों के प्रस्तावों की बौछार शुरू कर दी है। इस किस्त के सहारे विधायक 2022 की नींव रखने की तैयारी में लगे हैं।
प्रदेश में साल 2017 में भाजपा की सरकार बनी है। इसके बाद निधि भेजने का सिलसिला जारी रहा लेकिन पिछले साल कोरोना के चलते सरकार की तरफ से निधि पर रोक थी। इस दौरान विधायक अपने क्षेत्रों में काफी कार्यों को पूरा नहीं कर सके। क्षेत्रीय जनता की छिटपुट समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से फोन कर समाधान कराया लेकिन कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थमने पर सरकार ने इस पर निधि जारी कर दी।
इधर, कार्यकाल पूरा होने से पहले सभी विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम कराने के लिए प्रयासरत हैं क्योंकि उनके कराए विकास कार्य आगामी चुनाव के नतीजों पर सीधा असर डालेंगे। विकास भवन की बात करें तो डीआरडीए के कर्मचारी भी इन दिनों विधायक निधि के प्रस्तावों की फाइलें तैयार करने में तेजी से जुटे हैं चूंकि तबादलों का दौर चल रहा है। ऐसे में प्रस्तावों पर पीडी से लेकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के हस्ताक्षर कराने की होड़ मची है।
कुछ इस तरह भेजे विधायक ने प्रस्ताव
शहर विधायक डा. अरुण कुमार, बिथरीचैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने एक-एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत के कामों के प्रस्ताव भेजे हैं। इनमें से ज्यादातर सीसी रोड और स्ट्रीड लाइट के प्रस्ताव हैं। आखिरी किस्त के रूप में दोनों ही विधायकों को डेढ़ लाख रुपये की किस्त और मिल गई है। भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्या ने नाला निर्माण, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट समेत कई अन्य कार्यों को तकरीबन एक करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने अपने क्षेत्र की आबादी के लिए बेहतर संपर्क मार्ग और जन निकासी की व्यवस्थाओं से जुड़े काम शामिल किए हैं।
फरीदपुर विधायक श्यामबिहारी लाल ने क्षेत्रीय जनता के वायदे पूरा करने को सीसी रोड, पक्के नालों का निर्माण, सोल लाइटें, फर्नीचर आदि का प्रस्ताव भेजा है। इसी तरह कैंट विधायक राजेश अग्रवाल और बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार ने करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों की सूची भेजी है। इन सभी विधायकों को भी आखिरी किस्त के रूप में डेढ़ करोड़ की धनराशि मिल गई है। एमएलसी वसीम बरेलवी ने भी एक दर्जन से अधिक कार्यों के प्रस्ताव भेजे हैं। अभी उनकी निधि में डेढ़ करोड़ रुपये शेष होने की बात कही गई है।
पांच साल में इस तरह आई विधायक निधि
वित्तिय वर्ष धनराशि
- 2017-18 डेढ़ करोड़
- 2018-19 दो करोड़ करोड़
- 2019-20 दो करोड़
- 2020-21 कोरोना काल में निधि पर रोक रही
- 2021-22 तीन करोड़
पांच साल में कुल धनराशि 8.5 करोड़
बरेली: डूडा के शिविर में बदइंतजामी, स्टेज पर चढ़ी भीड़ को खदेड़ा