बरेली: विरोध के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाओं का बढ़ाया समय

बरेली: विरोध के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाओं का बढ़ाया समय

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों के विरोध के बाद स्नातक की ओपन बुक माध्यम से होने वाली प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाओं का समय बढ़ा दिया है। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के असाइनमेंट देने, मूल्यांकन और अंक अपलोड करने के समय में भी बदलाव किया है। अब परीक्षाएं 16 …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों के विरोध के बाद स्नातक की ओपन बुक माध्यम से होने वाली प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाओं का समय बढ़ा दिया है। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के असाइनमेंट देने, मूल्यांकन और अंक अपलोड करने के समय में भी बदलाव किया है। अब परीक्षाएं 16 अगस्त की बजाय 19 अगस्त से होंगी और 24 अगस्त तक चलेंगी। पीजीटी की परीक्षा के चलते तिथियों में बदलाव किया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 जुलाई को ओपन बुक माध्यम से असाइनमेंट के आधार पर स्नातक की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं कराने के निर्देश महाविद्यालयों को जारी किए थे। इसमें 15 टास्क छात्र को स्वयं तैयार करने थे और 15 टास्क शिक्षकों को तैयार करके देने थे। पहले निर्देश दिए गए थे कि 16 अगस्त दोपहर 12 बजे से 17 अगस्त दोपहर 12 बजे तक छात्रों को असाइनमेंट उपलब्ध कराकर जमा करने थे।

इसके बाद 24 घंटे में असाइनमेंट का मूल्यांकन और फिर अगले 24 घंटे में अंक अपलोड करने थे। सभी कार्य 19 अगस्त दोपहर 12 बजे तक पूरे करने थे। इतने कम समय में हजारों छात्रों की परीक्षा आयोजित कराने को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया था।

प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और कुलपति प्रो. केपी सिंह के समक्ष समस्या रखी। शिक्षकों ने परीक्षा कराने से साफ इनकार कर दिया था। रूटा ने विरोध किया था। कुलपति की प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक में भी प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर समस्या सामने आयी थी। बाद में कुलपति ने बदलाव के संकेत दिए थे। अब सोमवार को बदलाव कर नई तिथियां व दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: एलएलबी और बीएलएलबी का रिजल्ट घोषित

स्नातक द्वितीय वर्ष की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं

  • 19 अगस्त सुबह 9 बजे से 20 अगस्त शाम 5 बजे तक महाविद्यालयों के द्वारा छात्रों को टास्क या असाइनमेंट उपलब्ध कराने होंगे। छात्रों को इसी समय में असाइनमेंट जमा करने होंगे।
  • 21 अगस्त सुबह 10 बजे से 23 अगस्त रात 10 बजे तक महाविद्यालयों को छात्रों द्वारा प्राप्त टास्क या असाइनमेंट का मूल्यांकन करना होगा और मूल्यांकन के बाद अंक अपलोड करने होंगे

स्नातक तृतीय वर्ष की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं

  • 24 अगस्त सुबह 9 बजे से 25 अगस्त शाम 5 बजे तक महाविद्यालयों के द्वारा छात्रों को टास्क या असाइनमेंट उपलब्ध कराने होंगे और छात्रों को इसी समय में असाइनमेंट महाविद्यालय में जमा करने होंगे।
  • 26 अगस्त सुबह 10 बजे से 28 अगस्त रात 10 बजे तक महाविद्यालयों को छात्रों द्वारा प्राप्त टास्क या असाइनमेंट का मूल्यांकन करना होगा और मूल्यांकन के बाद अंक अपलोड करने होंगे

बरेली कॉलेज में शिक्षकों ने की बैठक
विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश जारी होने से पहले सोमवार को बरेली कॉलेज में प्राचार्य डा. अनुराग मोहन की अध्यक्षता में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर बैठक हुई। शिक्षकों ने कम समय में परीक्षाएं कराने से इनकार किया। कम से कम 15 दिन के समय की मांग की। शिक्षकों ने प्रस्ताव रखा कि 50-50 फीसदी के तहत छात्रों को बुलाया जाए। जिसमें एक तरफ भौतिक विज्ञान द्वितीय वर्ष तो दूसरी तरफ वनस्पति विज्ञान तृतीय वर्ष के असाइनमेंट जमा कराए जाएं। इसी तरह से तृतीय वर्ष के भौतिक विज्ञान के और द्वितीय वर्ष के वनस्पति विज्ञान के असाइनमेंट जमा कराए जाएं। उसके बाद रसायन विज्ञान और फिर बीए के छात्रों की परीक्षा करायी जाए। प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने बताया कि नए दिशा-निर्देशों के तहत समय बढ़ाया गया है। जल्द बैठक की जाएगी।

ताजा समाचार