बरेली: औद्योगिक भूमि करें निर्धारित चाहें राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्रीन बेल्ट को 110 मीटर तक घटा दें

बरेली: औद्योगिक भूमि करें निर्धारित चाहें राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्रीन बेल्ट को 110 मीटर तक घटा दें

बरेली, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) बरेली चैप्टर का युवा प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार से मिला। उद्योगों और औद्योगिक क्षेत्रों की दिक्कतों से अवगत कराया। नए उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन की उपलब्धता बढ़ाने के विषय पर भी चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों साइड पर …

बरेली, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) बरेली चैप्टर का युवा प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार से मिला। उद्योगों और औद्योगिक क्षेत्रों की दिक्कतों से अवगत कराया। नए उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन की उपलब्धता बढ़ाने के विषय पर भी चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों साइड पर ग्रीन बेल्ट को 110 मीटर तक घटाने एवं बीच-बीच में औद्योगिक भूमि को निर्धारित करने के सुझाव भी रखे।

चैप्टर चेयरमैन नीरज गोयल के नेतृत्व में युवा प्रतिनिधि मण्डल मंडलायुक्त से उनके कार्यालय में मिला। उद्यमियों की दिक्कतें जानने के बाद मंडलायुक्त ने सभी उद्योगों एवं चारों औद्योगिक क्षेत्रों की दिक्कतों को दूर कर हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। बरेली के विकास के लिए आईआईए से अपेक्षा की कि नये उद्योगों के लिये प्रयास करें। पदाधिकारियों ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण नवीन मास्टर प्लान-2031 की कार्ययोजना तैयार कर रहा है, उसमें विकास का अच्छा स्वरूप निर्धारित करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न भू-उपयोग निर्धारित किये जाते हैं।

इन भूमि का सभी क्षेत्रों में औद्योगिक उपयोग के लिए मास्टर प्लान तैयार करने का सुझाव दिया। चैप्टर सचिव तनुज भसीम ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा महायोजना 2031 के तहत आवासीय क्षेत्रों में अनुमान्य सेवा उद्योगों की सूची उल्लिखित है। सरकार ने 221 उद्योगों/सेवाओं (जैसे आटा, चक्की, लाउण्ड्री आदि) को गैर प्रदूषणकारी घोषित किया है। आवासीय महायोजना अनुमान्य उद्यम में इन 221 श्रेणी के उद्योगों को शामिल करने पर प्राधिकरण के विचार करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: बाकरगंज में नहीं दिखेगा कूड़े का पहाड़, जल्द ही काम करेगा Garbage Plant

मंडलायुक्त ने मास्टर प्लान 2031 की कार्ययोजनाओं से संबंधित होने वाली आगामी बैठकों में आईआईए के पदाधिकारियों को भी शामिल करने के सुझाव पर अपनी सहमति दी। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष मयूर धीरवानी, अभिनय अग्रवाल, पावन अग्रवाल, राकेश धीरावानी, राजीव आनन्द आदि शामिल थे।

 

ताजा समाचार