लखीमपुर-खीरी: घास काटने गई महिला का शव खेत में मिला, दुराचार की आशंका

मितौली(खीरी)/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। खेतों में घास काटने गई महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ। एसपी विजय ढुल समेत एएसपी अरुण कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँच गए। मृतका के पति ने लूट व दुराचार की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। …
मितौली(खीरी)/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। खेतों में घास काटने गई महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ। एसपी विजय ढुल समेत एएसपी अरुण कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँच गए। मृतका के पति ने लूट व दुराचार की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए एएसपी के नेतृव में टीम गठित की है।

मितौली कस्बा निवासी सोनू राठौर की पत्नी पुष्पा राठौर (28) सोमवार को घास काटने के लिए खेतों पर गई थी। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों द्वारा खेतों में तलाश की गई। पुष्पा का शव इसहाक अली के गन्ने के खेत से बरामद हुआ। मृतका के गले में पड़े निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पुष्पा के गले की माला व चूड़ियां भी टूटी हुई थीं। शव बरामद होने की सूचना पर थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी व उप निरीक्षक जेपी यादव मौके पर पहुंच गए। एसपी विजय ढुल ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मृतका के पति सोनू राठौर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। सोनू ने पुलिस को अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। एसपी विजय ढुल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए एएसपी के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: भैसों को पानी पिलाने गया किशोर तालाब में डूबा, मौत