बरेली: रात के अंधेरे में 16 वार्डों में सड़क किनारे लोग फेंक रहे कूड़ा

बरेली: रात के अंधेरे में 16 वार्डों में सड़क किनारे लोग फेंक रहे कूड़ा

बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां शहर को साफ-सुथरा बनाने की तमाम कोशिशें चल रही हैं लेकिन कई लोग रात के अंधेरे में सड़क किनारे कूड़ा फेंककर शहर को गंदा कर रहे हैं। अंधेरे में शहर के 80 में से 16 वार्डों में रोड किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है। नगर निगम …

बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां शहर को साफ-सुथरा बनाने की तमाम कोशिशें चल रही हैं लेकिन कई लोग रात के अंधेरे में सड़क किनारे कूड़ा फेंककर शहर को गंदा कर रहे हैं। अंधेरे में शहर के 80 में से 16 वार्डों में रोड किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है। नगर निगम ने इस मामले का सर्वे कराया तो सीसीटीवी कैमरों से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। अब कूड़ा फेंकने वालों को नगर निगम चिह्नित करेगा। इसके बाद नोटिस देकर जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई करेगा।

नगर निगम खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) पहले ही घोषित है। उसे अब ओडीएफ प्लस होना है। अपशिष्ट प्रबंधन के आधार पर शहरों को कूड़ा मुक्त शहर घोषित किया जाता है। कूड़ा मुक्त शहर के तहत शहरों को एक स्टार सिटी, तीन स्टार सिटी, पांच स्टार सिटी एवं सात स्टार सिटी की श्रेणी में शामिल किया जाता है। नगर निगम खुद को तीन स्टार सिटी के लिए आवेदन करेगा।

पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि देखा गया है कि कॉलोनियों से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों के किनारे कूड़ा पड़ा मिलता है। दिन में नगर निगम सफाई कराता है लेकिन अगले दिन फिर से रोड किनारे कूड़ा पड़ा मिलता है। जब उन इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की दिन और रात की फुटेज निकाली तो देखने में आया कि कूड़ा रात के समय में फेंका जा रहा है।

रात में रोड किनारे कूड़ा फेंकने में शहर के 80 वार्डों में से 16 वार्ड सबसे आगे हैं। रात होते ही इन वार्डों के लोग अंधेरे वाले इलाके में कूड़ा फेंकने कर चले जाते हैं। नगर निगम प्रशासन अब इन लोगों को भी चिन्हित करने में लगा है।

नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस देकर जुर्माना लगाया जाएगा। कूड़ा रोड किनारे, नालों में न डालें इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है, ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में आसानी हो सके।

ताजा समाचार