बरेली: गंभीर हालत में युवती को लेकर एसएसपी पहुंचे परिजन, जबरन गर्भपात कराने का आरोप

बरेली: गंभीर हालत में युवती को लेकर एसएसपी पहुंचे परिजन, जबरन गर्भपात कराने का आरोप

बरेली, अमृत विचार। एक युवती ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग गाड़ी की मांग कर रहे थे। शनिवार को परिजन युवती को गंभीर हालत में लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद सुभाषनगर …

बरेली, अमृत विचार। एक युवती ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग गाड़ी की मांग कर रहे थे। शनिवार को परिजन युवती को गंभीर हालत में लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

इज्जतनगर के डेलापीर के रहने वाले रामस्वरूप की बेटी साक्षी की शादी 30 अप्रैल को सुभाषनगर क्षेत्र के करेली निवासी तेजस उर्फ बंटी पुत्र हरिशंकर से हुई थी। साक्षी ने बताया कि ससुराल वाले दहेज में बतौर दुकान खोलने के लिए चार लाख रुपए नगद की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही पति तेजस एक अपाचे मोटरसाइकिल व सोने की चेन और घड़ी की मांग भी कर रहे थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बताया कि वह दो माह की गर्भवती थी।

22 जुलाई को उसका पति अल्ट्रासाउंड कराने ले गया। आरोप है कि जांच कराने के बाद जब वह घर पहुंची तो उसके ससुर जोकि घर में ही क्लीनिक चलाते हैं, उन्होंने अन्य परिजनों व पड़ोसन के साथ मिलकर दर्द की दवा बताकर उसको जबरन दवा खिला दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद ससुराल वाले उसको बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए और उसका गर्भपात करा दिया। घर लाने के बाद ससुरालियों ने उसके साथ दोबारा मारपीट की। गंभीर हालत में उसके परिजन उसे लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद सुभाषनगर पुलिस ने पति, ससुर, सास मीरा व पड़ोसन गुड़िया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मुझे बचा लो

युवती की मां ने बताया कि गर्भपात कराने के बाद जब बेटी को घर लेकर गए। उसके बाद ससुरालियों ने उसके साथ दोबारा मारपीट की। झगड़े के दौरान किसी तरह उसने अपने मायके में फोन किया और परिजनों से रोते हुए कहा कि मुझे बचा लो नहीं तो यह लोग मुझे मार डालेंगे। परिजनों को पहुंचने में समय लगने के चलते उन्होंने डायल 112 पर फोन कर दिया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने भी कोई मदद नहीं की। जिसकी वजह से परिजन युवती को लेकर सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे।