बाराबंकी: जच्चा-बच्चा की मौत पर डिप्टी सीएमओ ने दर्ज कराया मुकदमा, अस्पताल सीज

बाराबंकी: जच्चा-बच्चा की मौत पर डिप्टी सीएमओ ने दर्ज कराया मुकदमा, अस्पताल सीज

बाराबंकी। बाराबंकी जिले कस्बा हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे पर स्थित अग्रवाल हेल्थ केयर सेंटर में बीती शुक्रवार की शाम जच्चा-बच्चा की मौत के बाद शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर डिप्टी सीएमओ आर.एन. वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ जा करके घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के पति की तहरीर पर कोतवाली हैदरगढ़ …

बाराबंकी। बाराबंकी जिले कस्बा हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे पर स्थित अग्रवाल हेल्थ केयर सेंटर में बीती शुक्रवार की शाम जच्चा-बच्चा की मौत के बाद शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर डिप्टी सीएमओ आर.एन. वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ जा करके घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के पति की तहरीर पर कोतवाली हैदरगढ़ में अस्पताल के कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही में अस्पताल को सीज भी कर दिया। जानकारी के अनुसार, बीती शुक्रवार दोपहर को कस्बा हैदरगढ़ के पूरे मितई वार्ड निवासी राम केवल की 28 वर्षीय पत्नी श्रीमती को प्रसव पीड़ा तेज होने पर परिजन उक्त अस्पताल प्रसूता को लेकर पहुंचे, वहां मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि इसका आपरेशन करना पड़ेगा तभी जच्चा-बच्चा को बचाया जा सकता है।

परिजनों की सहमति के बाद आपरेशन शुरू हुआ इसी दौरान जच्चा व बच्चा दोनों की सांसे थम गयी मौंत की खबर बाहर निकलते ही मृतका के परिजनों में हडकंप मच गया। कुछ ही देर में मौंके पर भारी भीड़ जमा हो गयी इसी बीच कोतवाली पुलिस भी मौंके पर पहुंची गयी और अस्पताल में तोड़फोड़ आदि न हो इसके लिए अस्पताल गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया, उधर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मोहित झुनझुनवाला का कहना है कि अस्पताल द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है। जबकि परिजनों का आरोप है कि हमने दोपहर बारह बजे मरीज को भर्ती कराया था अगर मरीज की हालत ठीक नहीं थी तो अस्पताल वालों को भर्ती नहीं करना चाहिए था।

इन्होंने पैसों की लालच में आकर घोर लापरवाही की है इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए तभी हमें न्याय मिल पाएगा। उक्त घटना की सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी वर्मा ने डिप्टी सीएमओ आरएस वर्मा, सीएचसी हैदरगढ़ अधीक्षक डा. मुकुन्द पटेल, डा. मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उप मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिये थे। उसी आदेश के तहत शनिवार दोपहर सभी जांच अधिकारी अग्रवाल केयर सेंटर पर पहुंचे तो उन लोगों को अस्पताल बंद पड़ा मिला।

इस पर डिप्टी सीएमओ श्री वर्मा ने अस्पताल के प्रबंधक से बात की तो उन्होने बताया कि सीएमओ कार्यालय से मेरा अस्पताल पंजीकृत है। उन्होंने इस प्रकरण में अपनी सफाई भी दी। लेकिन डिप्टी सीएमओ ने उनके सारे अभिलेख अपने कब्जे में लेने के साथ यह निर्देश दिया कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं होती है तब तक अस्पताल नहीं खुलेगा। उसके बाद उन्होने पूरे अस्पताल को सीज कर दिया। डिप्टी सीएमओ आरएस वर्मा ने यह भी जानकारी दी कि मृतका के पति रामकेवल रावत की तहरीर पर अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है। अब जांच के बाद ही सारी हकीकत सामने आयेगी।

अधीक्षक की शह पर फल फूल रहे हैं झोलाछॉप डाक्टर
सीएचसी हैदरगढ़ में जब से अधीक्षक के पद पर डा. मुकुन्द पटेल ने कामकाज शुरु किया है उसके बाद से पूरे क्षेत्र में झोलाछॉप डाक्टरों की भरमार हो गयी है। अधीक्षक की शह पर कस्बा हैदरगढ़, सुबेहा, चौबीसी, दतौली, पोखरा, लाही, कमेला सहित शायद ही ऐसा कोई चौराहा या कस्बा बाकी हो जहां पर झोलाछॉप डाक्टर अपनी दुकान खोलकर मरीजों से खिलवाड़ न कर रहे हों। इतना ही नही इस क्षेत्र में सीएचसी अधीक्षक की छत्र छाया में दर्जनों नर्सिंग होम भी खुले हुए हैं। जिसमें न तो कोई नियम लागू है और न ही कोई कानून।

आलम यह है कि आये दिन कहीं न कहीं झोलाछॉप डाक्टरों के इलाज से क्षेत्रीय ग्रामीण मौत के कगार पर पहुंच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इन झोलाछॉप डाक्टरों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों से शिकायत न की हो लेकिन नतीजा आज तक कुछ नहीं निकला है। सीएचसी अधीक्षक डा. मुकुन्द पटेल का कहना है कि मेरे क्षेत्र में कहीं भी कोई झोलाछॉप डाक्टर काम नहीं कर रहा है। जहां पर भी शिकायत मिलती है वहां पर कार्यवाही की जाती है। यह तो जांच का विषय है अगर कोई उच्चाधिकारी पूरे क्षेत्र की जांच करे तो सारी हकीकत सामने आ जायेगी।

ताजा समाचार