लखनऊ: आईसीएसई बोर्ड में राजधानी के छात्रों ने बनाया कीर्तिमान

लखनऊ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसई) के 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के नतीजे शनिवार को दोपहर में जारी कर दिए गये। बिना परीक्षा के बिना एग्जाम के जारी रिजल्ट में स्टूडेंट्स को मार्क्स खूब मिले है। सिटी मॉण्टेसरी स्कूल, लामार्टिनियर गर्ल्स, सेंट जोसफ, एलपीएस समेत शहर के कई बड़े स्कूलों छात्रों …
लखनऊ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसई) के 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के नतीजे शनिवार को दोपहर में जारी कर दिए गये। बिना परीक्षा के बिना एग्जाम के जारी रिजल्ट में स्टूडेंट्स को मार्क्स खूब मिले है। सिटी मॉण्टेसरी स्कूल, लामार्टिनियर गर्ल्स, सेंट जोसफ, एलपीएस समेत शहर के कई बड़े स्कूलों छात्रों ने 98 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक हाईस्कूल में अंग्रेजी लिट्रेचर और कंप्यूटर विषय में और इंटर में फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस में जमकर नंबर मिले हैं।
राजधानी में करीब 80 स्कूलों के 22 हजार से अधिक बच्चे पास हुए हैं। शनिवार को परिणाम जारी होते ही इनमें पढ़ने वाले हाईस्कूल और इंटर लगभग 22 हजार छात्रों को रिजल्ट को लेकर इंतजार भी खत्म हो गया। बता दें कि इस साल बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा रद् कर दी थी और साल 2015 से 2021 के बीच हुई वार्षिक, अर्द्धवार्षिक और प्री-बोर्ड में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर इस साल की बोर्ड परीक्षा का परिणाम तैयार किया गया है।
रिजल्ट को लेकर नहीं दिख रहा जोश
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रभारी व लखनऊ के सेंट जोसफ ग्रुप ऑफ स्कूल के एमडी अनिल अग्रवाल ने कहा कि परिणाम को लेकर इस बार छात्र ज्यादा नर्वस है ,हालांकि परिणाम को लेकर जो उत्सुकता हर साल देखी जाती थी। वैसा इस बार नही है पर रिजल्ट आ रहा है।
सीएमएस के छात्रों ने हसिल किया 99.75 प्रतिशत अंक
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 40 मेधावी छात्रों ने आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि इस वर्ष के आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में सीएमएस के 121 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं जबकि 831 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 1974 छात्रों अर्थात 72.12 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है।
सीएमएस में कक्षा 12 के इन छात्रों ने हासिल किया
ऋषि खन्ना ने बताया कि आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परिणाम में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले 40 मेधावी छात्रों में अपुल रंजन, कुशाग्र शंकर सक्सेना, पार्थ द्विवेदी, रिशिका शुक्ला, शुभि कपूर, श्याम अग्रवाल, साद फुरकान, यासफीन सरहन, प्रभव खेड़ा, आदित्य चतुर्वेदी, अनिकेत कनौजिया, अनिन्दम चतुर्वेदी, भूमि मौर्या, दिव्यांशी वर्मा, कृष्णांशु पाण्डेय, मनीषा सिंह, प्रियंक यादव, संविका बंसल, सात्विक टेकरीवाल, सौभाग्य तिवारी, शगुन त्रिवेदी, वंशिका मित्तल, विशाल चौधरी, अनुकृति दत्ता, अस्मिता स्वप्निल, अथर्व शर्मा, प्रकृति टंडन, राधिका गुप्ता, रिशिका तिवारी, संकल्प द्विवेदी, संस्कृति गौतम, शिंजनी कक्कड़, स्तुति उपाध्याय, सुमेधा रस्तोगी, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, यश राज गुप्ता, देवेश अग्रवाल, मोहम्मद ताहा खान, शिवम सक्सेना एवं सचिन श्रीवास्तव प्रमुख हैं।
सीएमएस कक्षा दस के ये हैं मेधावी
कक्षा 10 में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में प्रियंका अरोड़ा (99.40 प्रतिशत), आदित्य सिंह (99.20 प्रतिशत), शुभांषी श्रीवास्तव (99.20 प्रतिशत), अभिज्ञान गोपाल भरतरिया (99 प्रतिशत) एवं अनन्या अग्रवाल (99 प्रतिशत) प्रमुख हैं। आई.एस.सी. (कक्षा-10) के बोर्ड परिणाम में सी.एम.एस. से कुल 3416 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 2465 छात्रों अर्थात 72.16 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं तथापि 1078 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।
सेंट जोसेफ स्कूल में 98.5 प्रतिशत रहा परिणाम
आईसीएसई और आईएससी के परीक्षा परिणाण के मुताबिक सेंट जोसेफ स्कूल में आईसीएसई कक्षा दस में आयुषी यादव 98.4 प्रतिशत के साथ तो मो0 सैयम तुर्क ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईएससी कक्षा बारह मे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही आईसीएसई में आकांक्षा यादव और अंशिका दोनों ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही आईएससी में अलमाहा कमाल ने 97.75 तथा जयेन्द्र्र नाथ शुक्ला ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट जोसेफ समूह में आईसीएसई में कुल पैतालीस विद्यार्थियों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये वही आईएससी में उन्चास विद्यार्थी नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण हुये। सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को सफलता की शुभकामनायें दी।
शक्ति ने किया नाम रोशन
यूपी सूचना निदेशक शिशिर कुमार के सुपुत्र शक्ति सिंह ने 97.25 प्रतिशत अंक हासिल किया है। मानविकी स्ट्रीम के छात्र शक्ति सिंह उर्फ कान्हा कोरोना संक्रमण काल में घर नियमित पढ़ाई करते रहे।
देवांश ने बढाया मान
आईसीएसई 10 वीं में सीएमएस के छात्र देवांश धर द्विवेदी ने 97.4 फीसदी अंक हासिल किया। देवांश ने बताया कि कोरोना के चलते विद्यालय तो खुले नहीं लेकिन उन्होने आनलाइन नियमित 6 घंटे पढ़ाई की है। देवांश ने कहा उनकी मां सुमन पाण्डेय का भी बहुत सहयोग रहा।
रिया ने बढ़ाया पिता का मान
लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल पढ़ने वाले छात्रा रिया शुक्ला ने आईएससी 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। रिया के पिता संजय शुक्ला जो कि शिक्षा विभाग में एबीएसए के पद पर तैनात हैं।