रामपुर: युवक को बहा ले गई उफनती भाखड़ा नहर, तलाश जारी

बिलासपुर, अमृत विचार। क्षेत्र में हुई तेज बरसात व भाखड़ा डैम में बढ़े जलस्तर से उफनाई उससे निकलने वाली सीधी भाखड़ा नहर में बुधवार शाम एक और युवक डूब गया। पेशे से पल्लेदार यह युवक नदी पार करके अपनी बहन के घर जा रहा था। मौके पर तहसीलदार व कोतवाल पहुंच गए। गोताखोरों द्वारा नहर …
बिलासपुर, अमृत विचार। क्षेत्र में हुई तेज बरसात व भाखड़ा डैम में बढ़े जलस्तर से उफनाई उससे निकलने वाली सीधी भाखड़ा नहर में बुधवार शाम एक और युवक डूब गया। पेशे से पल्लेदार यह युवक नदी पार करके अपनी बहन के घर जा रहा था। मौके पर तहसीलदार व कोतवाल पहुंच गए। गोताखोरों द्वारा नहर में युवक की तलाश कराई जा रही है रात 9 बजे तक युवक की तलाश की गई।लेकिन कोई पता नहीं चल सका। प्रशासन द्वारा गुरुवार सवेरे से फिर खोजबीन शुरू कराई जाएगी।
बुधवार शाम नहर में डूबे मोहल्ला साहूकारा के वार्ड 17 निवासी 22 साल का युवक फईम हुसैन पुत्र स्वर्गीय दूल्हा हुसैन ईद पर अपनी बहन से मिलने के लिए घर से निकला था। वह नगर में शनिवार की साप्ताहिक बाजार के पास स्थित सोसायटी में पल्लेदारी का काम करता है। काफी समय पहले माता-पिता के गुजर जाने के बाद से वह अकेला अपने घर में रहता था।
अक्सर सीधी भाखड़ा नहर पार करके मोहल्ला टांडा हुरमतनगर की चांद की पार बस्ती की रहने वाली अपने बहन सीमा के घर चला जाता था। बुधवार शाम को भी वह उफनती नहर पार करके बहन से मिलने जाना चाह रहा था। मगर नहर पार करते समय उसके तेज बहाव में बह गया। उसे बहता देख नहर के पास खड़े कुछ लोगों ने शोर मचा दिया। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना मिलने पर मौके पर तहसीलदार रण विजय सिंह तथा कोतवाल प्रिंस शर्मा भी पहुंच गए।
उन्होंने कुछ गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक की खोजबीन कराई। लेकिन रात नौ बजे तक उसका कोई पता नहीं चल सका। रात में तहसीलदार ने बताया कि नहर में कस्बा राजपुर की रेलवे क्रॉसिंग के पास तक खोजबीन की गई लेकिन, युवक नहीं मिल पाया। गुरुवार सवेरे बाहर से गोताखोर बुलाकर खोजबीन पुन: शुरू कराई जाएगी। जबकि मंगलवार की शाम भी साहूकारा का एक युवक इसी नहर में डूब गया था बाद में उसकी मौत भी हो गई थी।