उन्नाव: महिला आयोग की सक्रियता के बाद जागी पुलिस, विवाहिता ने दर्ज कराया केस

उन्नाव। राज्य महिला आयोग के सक्रिय होने के बाद औरास थाना पुलिस ने पति समेत 6 ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर हुई पिटाई से उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गयी थी। मामला औरास थाना …
उन्नाव। राज्य महिला आयोग के सक्रिय होने के बाद औरास थाना पुलिस ने पति समेत 6 ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर हुई पिटाई से उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गयी थी। मामला औरास थाना क्षेत्र के सामद गोड़वा गांव का है। हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के लाकामऊ गांव निवासी सोमनी की शादी सात साल पहले सामद गोड़वा निवासी संजय से हुई थी।
महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराली जन उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हैं। चार माह पहले उसकी इतनी पिटाई की गयी कि उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे मायके वाले उसे अपने साथ ले गए जहां उसका उपचार कराया गया। इसके बाद भी वह ससुराल आयी लेकिन उनका रवैया नहीं बदला।
हद तो तब हो गयी जब बीती 3 जुलाई को ससुराल आए पिता व भाई से ससुराली जनों ने मार पीट कर उनका मोबाइल छीन लिया। उसने राज्य महिला आयोग से शिकायत करते हुए पति संजय, सास गंगादेई, ननद निशा, जेठ संतोष और जेठ के साले आशीष व अशोक पर आरोप लगाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया। थानाध्यक्ष हरप्रसाद अहिरवार ने कहा कि 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।