हल्द्वानी: शनि और बुध बाजार में होगा बकरों का कारोबार

हल्द्वानी: शनि और बुध बाजार में होगा बकरों का कारोबार

हल्द्वानी, अमृत विचार। बकरीद को लेकर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बकरों की खरीद-फरोख्त से लेकर कुर्बानी तक स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। प्रशासन के अनुसार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बकरीद को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस साल बकरों की खरीद और …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बकरीद को लेकर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बकरों की खरीद-फरोख्त से लेकर कुर्बानी तक स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं।

प्रशासन के अनुसार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बकरीद को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस साल बकरों की खरीद और फरोख्त के लिए बुध बाजार व शनि बाजार को चिन्हित किया गया है। यहां पर लोग खरीद बिक्री कर सकते हैं।

 इन पांच स्थानों पर होगी कुर्बानी

पुलिस-प्रशासन ने बकरीद पर सामूहिक कुर्बानी के लिए लाइन नंबर 12, उजाला नगर मस्जिद के सामने वाली गली, असयाना मस्जिद के सामने बब्बू जेलर वाली गली, मलिक का बगीचा और स्लॉटर हाउस रेलवे पटरी पार को चिन्हित किया गया है। इन पांच स्थानों के अलावा अन्य स्थानों पर कहीं भी कुर्बानी नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने नगर निगम को बकरीद से पूर्व बनभूलपुरा के वार्डों में तल्लीझाड़ सफाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही कुर्बानी के लिए चिन्हित स्थलों को टेंट से कवर करने, रक्त नालियों में न बहे इसके लिए तैयारियां करने और कुर्बानी के बाद होने वाले वेस्ट के निस्तारण के लिए गाड़ियों वगैरह का इंतजाम पहले से ही करने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत नगर निगम को एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

बकारों की खरीद बिक्री के लिए बुध व शनि बाजार का चुना गया है। कुर्बानी के लिए पांच स्थल चयनित कर लिए गए हैं। नगर निगम को निर्देशित किया है कि कुर्बानी स्थल को टेंट, कनात से कवर करें और रक्त नालियों में बहने से रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम करें। इस बाबत एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी करने को कहा है।

 – ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी