बरेली: संभल से मंगाया था मिलावटी मोबिल ऑयल बनाने के लिए काला तेल

बरेली, अमृत विचार। मिलावटी मोबिल ऑयल बनाने वाले आरोपियों के तार अब संभल जिले से जुड़े मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में मिलावटी मोबिल ऑयल की फैक्ट्री चलाने वाले पिता-पुत्र ने काले तेल के तीन ड्रम संभल से खरीदने की बात स्वीकार की है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों के दूसरे जिले से जुड़े कनेक्शन …
बरेली, अमृत विचार। मिलावटी मोबिल ऑयल बनाने वाले आरोपियों के तार अब संभल जिले से जुड़े मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में मिलावटी मोबिल ऑयल की फैक्ट्री चलाने वाले पिता-पुत्र ने काले तेल के तीन ड्रम संभल से खरीदने की बात स्वीकार की है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों के दूसरे जिले से जुड़े कनेक्शन की तलाश शुरू कर दी है।
किला पुलिस ने की थी छापेमारी
किला पुलिस ने शुक्रवार को मिलावटी मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कर हसीन अख्तर और उसके बेटे वसीम अख्तर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपियों के पास से तीन ड्रम काला तेल व मिलावटी मोबिल ऑयल पैक करने के लिए डिब्बे, बार कोड लगे स्टीकर व पंचिंग मशीन भी जब्त की थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों दिल्ली के बवाना से नकली तेल पैक करने का ऑनलाइन सामान मंगाने की बात बताई थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों के दिल्ली कनेक्शन जुटाने में लगी हुई थी।
दिल्ली कनेक्शन की जानकारी
वहीं अब मामले की तफ्तीश में नया मोड़ आया है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को उनके दिल्ली कनेक्शन के बारे में भी पता चला। आरोपियों ने बताया कि तीन माह पहले उन्होंने संभल जिले के बहजोई स्थित एवरेस्ट ल्यूबस नाम की कंपनी से तीन ड्रम काला तेल खरीदा था। पुलिस ने बताया कि एक ड्रम में करीब 210 लीटर काला तेल भारा जाता है, जिसके मुताबिक करीब 630 लीटर काला तेल आरोपियों ने खरीदा था।
22 से 23 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदते थे काला तेल
मिलावटी मोबिल ऑयल बनाने हसीन अख्तर ने बताया कि वह पिछले करीब 20 सालों से काले तेल की खरीद-फरोख्त का काम कर रहे हैं। बताया शहर में बाइक मैकेनिकों या अन्य गाड़ियों के सर्विस सेंटरों से इस्तेमाल किया हुआ काला तेल(मोबिल ऑयल) 22 से 23 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदते थे। जिसके बाद उन्हें डिब्बों में पैक करके 28 से 30 रुपये प्रति लीटर की दर से नमकीन और छतों की शटरिंग करने वालों को बेचता था। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताई गई मुरादाबाद जिले में स्थित फैक्ट्री की खोजबीन शुरू कर दी है।
किला इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि आरोपियों से मिले इनपुट पर जांच-पड़ताल की जा रही है, जल्द ही मामले से जुड़ी अन्य बातें सामने आ सकती हैं।