बरेली: मंझा गांव में ट्रांसलोकेट किए गए डोहरा रोड के 52 पेड़

बरेली,अमृत विचार। सड़क चौड़ीकरण की वजह से डोहरा रोड के किनारे लगे पेड़ों को करीब 25 किलोमीटर दूर मंझा गांव में ट्रांसलोकेट किया जा रहा है। शनिवार को नौ पेड़ ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर वहां ले जाए गए। वन अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की कंपनी के साथ मिलकर अब तक करीब 52 पेड़ ट्रांसलोकेट किए …
बरेली,अमृत विचार। सड़क चौड़ीकरण की वजह से डोहरा रोड के किनारे लगे पेड़ों को करीब 25 किलोमीटर दूर मंझा गांव में ट्रांसलोकेट किया जा रहा है। शनिवार को नौ पेड़ ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर वहां ले जाए गए। वन अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की कंपनी के साथ मिलकर अब तक करीब 52 पेड़ ट्रांसलोकेट किए जा चुके हैं जिनमें 27 बड़े और 25 छोटे पेड़ शामिल हैं। करीब 650 पेड़ों को और ट्रांसलोकेट किया जाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रांसलोकेट करने पर पेड़ों के पुनर्जीवन की संभावना बनी रहेगी, बशर्ते उन्हें बरसात से पहले लगा दिया जाए।
बरेली विकास प्राधिकरण को रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के आगे रामगंगा नगर आवासीय योजना से बड़ा बाईपास तक जाने वाली डोहरा रोड को चौड़ा करना है। करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के किनारे 650 से अधिक पेड़ लगे हैं जिनको यहां से हटाकर मंझा ग्राम्य वन में लगाया जाना है।
“पेड़ को ट्रांसलोकेट करने के लिए पहले कटिंग करनी पड़ती है, उनकी जड़ों को छोटा करने के साथ पेड़ों को डीहाइड्रेशन से बचाया जाता है, इसके बाद लादकर ट्रांसलोकेट करने वाले स्थान पर ले जाते हैं। दिल्ली की कंपनी के साथ मिलकर वन विभाग इस काम को अंजाम दे रहा है।” -वैभव चौधरी, सदर वन रेंजर