बदायूं: सुबह टहलने निकले प्रवक्ता की करंट से मौत

अमृत विचार, बदायूं। कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा गुरुवार को एक प्रवक्ता को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा। फाल्ट होने के बाद भी बिजली के तारों को दुरुस्त नहीं किया गया। सड़क पर लटके तार के संपर्क में आने से सुबह पांच बजे टहलने निकले एक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता की …
अमृत विचार, बदायूं। कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा गुरुवार को एक प्रवक्ता को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा। फाल्ट होने के बाद भी बिजली के तारों को दुरुस्त नहीं किया गया। सड़क पर लटके तार के संपर्क में आने से सुबह पांच बजे टहलने निकले एक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता की मौत हो गई। तहरीर देकर बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
शहर के मोहल्ला शेखपट्टी निवासी हरिनंदन सिंह (47) पुत्र ओमकार सिंह दातागंज तिराहा स्थिति विज्ञानानंद रामनारायन वैदिक इंटर कॉलेज में गणित विषय के प्रवक्ता थे। वह रोज सुबह टहलने जाते थे। गुरुवार को भी वह सुबह पांच बजे अपने घर से टहलने के लिए निकले। रास्ते में ही बिजली का एक तार लटक रहा था।

जिस पर उनकी नजर नहीं पड़ी और तार उनके कमर के ऊपरी हिस्से को छू गया। करंट की वजह से वह चिल्लाए और छटपटाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर निकले। बिजली विभाग को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। हरीनंदन लगभग 15 से 20 मिनट तक तान से चिपके रहे। लोगों ने जैसे-तैसे उन्हें छुड़ाया जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मोहल्लावासियों के अनुसार तकरीबन दो महीने पहले अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आने की वजह से मोहल्ले की बत्ती गुल हो गई थी। लाइनमैन ने खंभों से गुजर रहे बिजली के तारों से अंडरग्राउंड केबल बॉक्स के तारों को जोड़ दिया था। यह तार धीरे-धीरे जलते जा रहे थे। मोहल्लावासियों ने कई बार बिजली से तार बदलवाने की शिकायत की लेकिन किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। प्रवक्ता की मौत के बाद मोहल्लावासियों ने लाबेला चौक पर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।