बरेली: जनता ने हमें जिताया, अब विकास कराने की जिम्मेदारी हमारी

बरेली: जनता ने हमें जिताया, अब विकास कराने की जिम्मेदारी हमारी

बरेली, अमृत विचार। भाजपा के नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्यों व ब्लॉक प्रमुखों का मंगलवार को स्वागत व अभिनंदन किया गया। इससे पहले नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और कार्यभार संभाला। एक रिसोर्ट में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा कि हम जिला …

बरेली, अमृत विचार। भाजपा के नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्यों व ब्लॉक प्रमुखों का मंगलवार को स्वागत व अभिनंदन किया गया। इससे पहले नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और कार्यभार संभाला।

जिला पंचायत प्रांगण स्थित मंदिर में परिवार के साथ हवन पूजन करती अध्यक्ष रश्मि पटैल

एक रिसोर्ट में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा कि हम जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख बन गए हैं लेकिन हमको जनता ने जिताया है और अब हमारी बारी है कि समाज को विकास की ओर अग्रसित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए हैं, वह हमें पूर्ण कराने हैं। हमें लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता है कि हमें बरेली जिले को आदर्श जिला बनाना है, जैसे भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कराया है, उसी प्रकार हमें जिले के प्रत्येक गांव में विकास कराना है और बरेली को एक आदर्श जिला बनाना है।

जिला पंचायत प्रांगण स्थित मंदिर में अपने ससुर कुंवर सुभाष पटेल के पैर छूकर आर्शीवाद लेती अध्यक्ष रश्मि पटेल

पंचायत अध्यक्ष व सदस्य मिलकर सबका साथ सबका विकास के आदर्शों पर चलकर प्रत्येक गांव का विकास करें। जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर, प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी संतोष सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के मार्गदर्शन में व कार्यकर्ताओं के बल पर हमने ये एतिहासिक जीत हासिल की है। जिला अध्यक्ष ने भाजपा में शामिल हुए नवाबगंज के वार्ड 3 से मुकेश शर्मा एवं भोजीपुरा के वार्ड 25 से विजय शर्मा का स्वागत किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल

इस अवसर पर महानगर अध्य्क्ष के एम अरोरा, विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक श्याम विहारी लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, संजीव अग्रवाल, रविन्द्र सिंह राठौर, सुभाष पटेल, दुर्विजय सिंह शाक्य, महाराज सिंह, पूरण लाल लोधी, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, निर्भय गुर्जर, नीरेंद्र सिंह राठौर, अजय सक्सेना, चंचल गंगवार अभय चौहान, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, राहुल साहू, मेघनाथ कठेरिया, मुकेश राजपूत, योगेश पटेल प्रशांत पटेल, आदेश प्रताप सिंह, दिनेश गंगवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।