बरेली: तीसरी लहर की तैयारी, 31 तक शुरू हो जाएंगे 14 ऑक्सीजन प्लांट

बरेली: तीसरी लहर की तैयारी, 31 तक शुरू हो जाएंगे 14 ऑक्सीजन प्लांट

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल की तीसरी लहर की चर्चा के बीच प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट संचालित कराने की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों ने जान गवां दी थीं। इस बार लोगों को हर तरफ से सुरक्षित रखने के लिए मंडल के सभी जनपदों …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल की तीसरी लहर की चर्चा के बीच प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट संचालित कराने की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों ने जान गवां दी थीं। इस बार लोगों को हर तरफ से सुरक्षित रखने के लिए मंडल के सभी जनपदों में 14 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

सोमवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने ऑक्सीजन के प्लांट्स लगाने तथा उन्हें क्रियाशील करने के कार्यों की समीक्षा की। सभी जनपदों के संबंधित अधिकारियों को ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति की प्रतिदिन शाम को समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में बताया गया कि 30 जून तक पांच मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट ने कार्य शुरू कर दिया था। 15 से 31 जुलाई तक मंडल में 14 ऑक्सीजन प्लांट कार्य प्रारंभ कर देंगे। मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऑक्सीजन प्लांट के लिए मुंबई, बेंगलुरु आदि स्थानों से आने वाले उपकरणों के डिस्पैच की स्थिति की समीक्षा करें और आवश्यक बातचीत कर शीघ्र सप्लाई पहुंचवाने की व्यवस्था करें।

उप निदेशक गन्ना से कहा कि जिन चीनी मिलों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की प्रक्रिया में है, वहां पर उनकी वास्तविक स्थिति क्या है, इसकी सही वस्तु स्थिति से अवगत कराएं। स्थानीय स्तर पर जिन कार्यों को सम्पन्न किया जाना है, उन्हें अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार स्वयं पूरा कराएं। मंडलायुक्त ने कोरोना के संभावित खतरे के दृष्टिगत मंडल में बच्चों के लिए आईसीयू, पीकू बेड की तैयारी की भी समीक्षा की।

बरेली में ऑक्सीजन प्लांट
300 बेड अस्पताल में एक हजार एलपीएम का प्लांट तैयार हो गया। सीएचसी बहेड़ी और मीरगंज में 333 एलपीएम के प्लांट 30 जुलाई तक और जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की साइट तैयार है। मुंबई से उपकरण आने के बाद ऑक्सीजन प्लांट 14 अगस्त तक शुरू हो जाएंगे। इफको का प्लांट संचालित हो गया है।

बदायूं में ऑक्सीजन प्लांट
मेडिकल कॉलेज में तीन ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। डीआरडीओ का प्लांट 16 जुलाई, सीएचसी घटपुरी में 155 एलपीएम और सीएचसी रुदाइन में 45 एलपीएम के प्लांट 22 जुलाई और जिला अस्पताल में 1000 एलपीएम का प्लांट 10 अगस्त तक शुरू हो जाएगा।

पीलीभीत में ऑक्सीजन प्लांट
जिला अस्पताल में 500-500 एलपीएम के तीन प्लांट 31 जुलाई, सीएचसी माधोटांडा में 200 एलपीएम का प्लांट 25 जुलाई तक शुरू किया जा सकेगा।

शाहजहांपुर में ऑक्सीजन प्लांट
सात ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है। दो क्रियाशील हो चुके हैं। दो प्लांट 25 जुलाई और दो के 31 जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद है। जबकि 1 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में स्थापित होने वाला प्लांट शुरू होने की बात कही जा रही है।