संभल : अज्ञात ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर, दो लोग घायल

संभल : अज्ञात ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर, दो लोग घायल

संभल, अमृत विचार। सोमवार की सुबह 4 बजे करीब कोतवाली सम्भल क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग पर कुंदरकी से मंडी समिति को आ रहे टेम्पू सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। आरोपी मौके से फरार हो लिया, हादसे का शिकार सलीम व शाकिर निवासी कुंदरकी मदद की आस को खून में लथपथ तड़पते रहे …

संभल, अमृत विचार। सोमवार की सुबह 4 बजे करीब कोतवाली सम्भल क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग पर कुंदरकी से मंडी समिति को आ रहे टेम्पू सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।

आरोपी मौके से फरार हो लिया, हादसे का शिकार सलीम व शाकिर निवासी कुंदरकी मदद की आस को खून में लथपथ तड़पते रहे जो भी पास से गुज़रा देखकर निकल गया लेकिन घायलों की मदद नहीं कि 108 एम्बुलेंस को सूचना की वह भी नहीं पहुंच सकी।

इससे 108 एम्बुलेंस सेवा के दावे फेल हो गए। सूचना पुलिस को लगी तो मदद को पुलिसकर्मी सुभम कुमार, सौरव और पीएल गौतम जुट गए जिन्होंने अपने हाथों से घायलों को वाहन में रखकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में भी जब कोई आवाज़ देने पर नज़र नहीं आया तो पुलिस कर्मी स्टेचर से मरीज़ की मदद में जुट गए बाद में स्वास्थ्य कर्मी आये और मरीजों के उपचार में जुट गए।

108 एम्बुलेंस को फिर से रेफर मरीजों को ले जाने की सूचना दी गई लेकिन 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी तब सुभम, सौरव और पीएल गौतम ने एक प्राइवेट एम्बुलेंस को बुलाकर गम्भीर अवस्था मे मुरादाबाद के लिए  अस्पताल  में उपचार को भिजवाया।

ताजा समाचार