बरेली: फिर बदला रुहेलखंड विवि का परीक्षा कार्यक्रम
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीय और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम एक बार फिर से बदल दिया गया। परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव 30 जुलाई को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के चलते किया गया है। छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए 29, 30 …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीय और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम एक बार फिर से बदल दिया गया। परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव 30 जुलाई को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के चलते किया गया है। छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए 29, 30 व 31 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं अब क्रमश: 12, 13 व 14 अगस्त को होंगी।
परीक्षा नियंत्रक ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा। इससे पहले 7 जुलाई को परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। हालांकि बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते ही परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया था लेकिन पहले बीएड की प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को प्रस्तावित थी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
परीक्षा केंद्र पर सभी शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। परीक्षार्थियों को अपने साथ मास्क, सैनेटाइजर और पीने का पानी स्वयं लाना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी छात्र को बुखार आता है तो उसकी अलग कक्ष में परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक दिन और प्रत्येक पाली में छात्रों की उपस्थित महाविद्यालयों को लॉगइन में अपलोड करनी होगी। इसके अलावा महाविद्यालयों को प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं के लिए निर्देश जारी किए हैं।
विवि के छात्रावास खोलने के निर्देश
विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभागों की भी परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं। इसी वजह से 15 जुलाई से छात्रावासों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने शुक्रवार को पीजी एवं शोध छात्रावास के वार्डन डा. एके सिंह को निर्देश दिए हैं कि कुलपति के आदेशानुसार परीक्षा अवधि तक छात्रावास खोले जाएंगे। इसके लिए कोरेाना नियमों का पालन करना होगा। सभी छात्रावासों के वार्डन, सभी विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष व अन्य को भी जानकारी भेज दी गई है।
17 संकलन केंद्र बनाए
मुख्य परीक्षाओं के लिए परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 17 संकलन केंद्र बनाए हैं। बरेली जिले की उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय परिसर स्थित होटल मैनेजमेंट विभाग में जमा की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक ने संकलन केंद्रों के प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।