बरेली: अब 11 अगस्त तक होंगी विवि की मुख्य परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं अब 11 अगस्त तक आयोजित होंगी, जबकि पहले 7 को समाप्त हो रही थीं। विश्वविद्यालय ने बुधवार को कई कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया। स्नातक और परास्नातक दोनों की परीक्षाओं में बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई से होने …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं अब 11 अगस्त तक आयोजित होंगी, जबकि पहले 7 को समाप्त हो रही थीं। विश्वविद्यालय ने बुधवार को कई कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया। स्नातक और परास्नातक दोनों की परीक्षाओं में बदलाव किया गया है।
विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम 19 जून को जारी किया था। उस दौरान रविवार को भी परीक्षा निर्धारित कर दी गई थी, जबकि अब इसमें बदलाव किया गया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अब रविवार को आयोग की होने वाली परीक्षाओं की वजह से बदलाव किया गया है। रविवार की परीक्षाओं की तिथि अलग से निर्धारित की गई हैं।
स्नातक द्वितीय वर्ष में 25 जुलाई को बीए अंग्रेजी साहित्य और बीकॉम सी ग्रुप की परीक्षा थी, जो अब बदलकर 26 जुलाई को कर दिया गया है। इसी तरह से 25 जुलाई को बीए तृतीय वर्ष व बीएससी गणित और बीए व बीकॉम ग्रुप जी, एच व आई की परीक्षा 26 जुलाई को कर दी गई है। एक अगस्त को स्नातक द्वितीय वर्ष की बीए व बीएससी भूगोल और तृतीय वर्ष की बीए व बीएससी कम्प्यूटर साइंस, सांख्यिकी, बीए संगीत और बीए कोरियोग्राफी की परीक्षा निर्धारित थी जो अब 3 अगस्त को होंगी।
इन तिथियों के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के चलते अन्य विषयों की परीक्षा की तिथि में भी बदलाव हुआ है। पहले स्नातक की परीक्षाएं 7 अगस्त को समाप्त हो रही थीं, जो अब 11 को समाप्त होंगी। परास्नातक में कुछ विषयों की परीक्षाओं की तिथि निर्धारित नहीं हुई थी और एक ही दिन में दो प्रश्नपत्र भी रखे गए थे। इसकी वजह से इनमें बदलाव किया गया है। परास्नात की परीक्षाएं पहले 2 अगस्त को समाप्त हो रही थीं, जो अब 4 को समाप्त होंगी।
वेबसाइट पर देर से अपलोड परीक्षा कार्यक्रम
विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम में 7 जुलाई को बदलाव कर दिया, लेकिन 8 जुलाई की शाम तक भी वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम अपलोड नहीं किया गया था। जबकि 8 जुलाई की सुबह संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मीडिया सेल ने व्हाट्सएप ग्रुप और ट्विटर व फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया था। अधिकांश छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ही जानकारी लेते हैं। कई बार देर से सूचना अपलोड होने से छात्रों को परेशानी होती है।