कन्नौज: भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकार से की बदसलूकी, बंधक बनाकर तोड़ी आईडी

कन्नौज: भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकार से की बदसलूकी, बंधक बनाकर तोड़ी आईडी

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक हिंदी न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ भी बदसलूकी की है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को पहले बंधक बनाया और फिर उनके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने …

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक हिंदी न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ भी बदसलूकी की है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को पहले बंधक बनाया और फिर उनके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने पत्रकार का कैमरा भी छीन लिया।

पत्रकार नित्य मिश्रा पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो सौरिख विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज कर रहे थे। हैरानी की बात है कि ये सब पुलिस के सामने हुआ है। पुलिस यह सब मूकदर्शक बनकर देखती रही। पत्रकार ने बताया की बीजेपी कार्यकर्ता ने उनकी आईडी भी तोड़ दी। पत्रकार नित्य मिश्रा ने बताया कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी वहां पर मौजूद थे।

क्या बोले एसपी?
वहीं, एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि घटनास्थल पर एडिशनल एसपी को फोर्स के साथ भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, डीएम राकेश मिश्रा ने कहा कि एडीएम और एडिशनल एसपी को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री