बरेली: संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी, जल्द तय किए जाएंगे परीक्षा केंद्र

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बुधवार को स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव आयोग की परीक्षाओं, छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व अन्य वजहों से किया गया है। विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा। …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बुधवार को स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव आयोग की परीक्षाओं, छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व अन्य वजहों से किया गया है। विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई से होने वाली स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम 19 जून को जारी किया था। कोरोना के चलते इस वर्ष विश्वविद्यालय स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। स्नातक में सभी प्रश्न पत्रों को मिलाकर एक प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की जा रही है जबकि परास्नातक में सभी प्रश्न पत्रों की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
इसका प्रारूप भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। विश्वविद्यालय 25 जुलाई, 1 अगस्त व अन्य दिनों में होने वाली परीक्षाओं को आयोग की परीक्षाओं व अन्य वजह से स्नातक के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसके अलावा परास्नातक में एम ए अंग्रेजी का प्रश्न पत्र किन्हीं कारणों से छूट गया था जिसे शामिल किया गया है। इसके अलावा अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र में भी बदलाव किया गया है। इतिहास की परीक्षाएं एक ही दिन पड़ रही थी जिसकी वजह से इनके प्रश्न पत्रों में भी बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
जल्द जारी होंगे परीक्षा केंद्र
विश्व विद्यालय जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर देगी। इसके साथ ही छात्र जल्द ही प्रवेश पत्र भी विश्व विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है और फाइल कुलपति के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई है। परीक्षा केंद्र स्वकेंद्र होंगे।
नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर जरूरी है। कुछ महाविद्यालय में छात्रों की संख्या कम है इसलिए इनके केंद्र दूसरी जगह भेजे जाएंगे। दूसरी तरफ सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित हो रही है। इन परीक्षाओं के दौरान ही मुख्य परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। इसके बाद व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं भी मुख्य परीक्षाओं के बाद शुरू होंगी। जुलाई माह के बाद प्रवेश परीक्षाएं भी शुरू होंगी, इसको लेकर 10 जुलाई तक नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है।