बरेली: बच्चों के विवाद में बड़ों में फायरिंग, दो गंभीर

बरेली, अमृत विचार। घर के बाहर खेल रहे दो घरों के बच्चों के विवाद के बाद बड़े भी भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दी जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें …
बरेली, अमृत विचार। घर के बाहर खेल रहे दो घरों के बच्चों के विवाद के बाद बड़े भी भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दी जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आंवला तहसील के कस्बा अलीगंज के गांव राजपुर गौंटिया में बुधवार शाम गांव के ही रहने वाले ओमपाल और निहाल सिंह के बच्चे व पड़ोसी रामेश्वर के बच्चे एक साथ खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चों में आपस में झगड़ा हो गया। बच्चों के झगड़े की बात जब घरवालों तक पहुंची तो सभी एक-दूसरे की कमियां गिनाने में लग गए। बच्चों का झगड़ा कब बड़ों की गाली-गलौज में तब्दील हो गया, किसी को पता नहीं चला।
इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के व्यक्ति ने अवैध असलाह लाकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग के दौरान रामेश्वर और उसके परिवार की लड़की के गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी, आंवला चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।