बरेली: सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर के बीच नोकझोंक का ऑडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ऑडियो में सफाई निरीक्षक यह कह रहे हैं कि न मुझे स्थानांतरण का डर है और न ही निलंबित होने का। मेरे खिलाफ जो चाहो कार्रवाई करा दो। सुपरवाइजर से वार्ता …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ऑडियो में सफाई निरीक्षक यह कह रहे हैं कि न मुझे स्थानांतरण का डर है और न ही निलंबित होने का। मेरे खिलाफ जो चाहो कार्रवाई करा दो।

सुपरवाइजर से वार्ता कर सफाई निरीक्षक ने कहा कि तुमको मेंबर भी नहीं बचा पाएगा। नगर आयुक्त ने इस प्रकरण की जांच शुरू करा दी है लेकिन इस मामले में फंसे सफाई निरीक्षक का कहना है कि काम करने का दबाव बनाने पर उन्हें कुछ लोग साजिश करके फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

सफाई निरीक्षक विवेक कुमार और सुपरवाइजर पंकज के बीच कहासुनी का एक ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें सफाई निरीक्षक ने सुपरवाइजर से कहा कि तुमको मेंबर नहीं बचा पाएगा। इस मामले में वार्ड 44 मलूकपुर के पार्षद राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 15 दिन पूर्व हमने अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद को पत्र देकर नाला सफाई के लिए कहा था। कार्य न होने पर हमने इसकी शिकायत अपर नगर आयुक्त से की थी।

उन्होंने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक विवेक कुमार को फोन से जानकारी मांगी थी। इसके बाद सफाई निरीक्षक तैश में आकर उल्टा-सीधा बोलने लगे। वहां कुछ लोगों ने सफाई इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर के बीच कहासुनी की ऑडियो बना ली। जबकि, सफाई निरीक्षक विवेक कुमार का कहना है कि क्षेत्र में 32 की आधे से भी कम कर्मचारी आते हैं।

सफाई का काम सही से न होने पर उन्होंने जब दबाव बनाया तो कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। जबकि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। इधर नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने ऑडियो के मामले की जांच शुरू करा दी है।