बरेली: तीन और कॉलोनियों का बीडीए जल्द बेचेगा भूखंड

बरेली, अमृत विचार। रामगंगानगर आवासीय परियोजना को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) जल्द ही तीन नई गेटबंद कॉलोनियां विकसित करेगा। इसमें सबसे पहले कावेरी और फिर सरस्वती कॉलोनी शुरू की जाएगी। गंगा और नर्मदा कॉलोनी में प्लाट लेने से बचे लोग इन कॉलोनियों में प्लाट खरीद सकेंगे। योजना में बीते दिनों बीडीए ने गंगा व …
बरेली, अमृत विचार। रामगंगानगर आवासीय परियोजना को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) जल्द ही तीन नई गेटबंद कॉलोनियां विकसित करेगा। इसमें सबसे पहले कावेरी और फिर सरस्वती कॉलोनी शुरू की जाएगी। गंगा और नर्मदा कॉलोनी में प्लाट लेने से बचे लोग इन कॉलोनियों में प्लाट खरीद सकेंगे।
योजना में बीते दिनों बीडीए ने गंगा व नर्मदा गेटबंद कॉलोनियों में करीब पांच सौ प्लाट बेचे थे, जिससे करीब 140 करोड़ रुपये की आय हुई थी। अब वहां कुछ प्लाटों की जल्द नीलामी भी बीडीए करेगा। तीन कॉलोनियों से अच्छी आमदनी होने के बाद अब बीडीए ने दो अन्य गेटबंद कॉलोनियां विकसित करने की तैयारी की है।
प्राधिकरण इसी महीने सबसे पहले साबरमती कॉलोनी को विकसित करेगा। इस परियोजना में करीब तीन सौ प्लाट बेचे जाएंगे। इसमें 72 वर्गमीटर व 112 वर्गमीटर के प्लाट होंगे। साबरमती के बाद कावेरी गेटबंद कॉलोनी के प्लाटों की बिक्री की जाएगी। इसके बाद बीडीए सेक्टर चार में सरस्वती गेटबंद कॉलोनी की लांचिंग करेगा। इस कॉलोनी में करीब 65 प्लाटों की बिक्री की जाएगी। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि सबसे पहले साबरमती कॉलोनी में भूखंड बिक्री के आवेदन जल्द शुरू हो जाएंगे। फिर कावेरी और सरस्वती कॉलोनी को विकसित किया जाएगा।
19 जुलाई को बीडीए ने बुलाई बैठक
इस वित्तीय वर्ष की पहली बैठक बीडीए 19 जुलाई को कराने जा रहा है। पहले दो बार इस बैठक को बुलाने की तिथि तय हो चुकी थी लेकिन बोर्ड के कुछ सदस्यों के विरोध और बाद में कोरोना के कहर के चलते यह बैठक अब तक नहीं हो सकी है। बीडीए इसमें कई और महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित करने की कार्रवाई को पूरा करेगा।