रायबरेली: देवी दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

रायबरेली: देवी दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। मिर्ज़ापुर जनपद के विंध्याचल देवी दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी खनन का काम करने वाले तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर भी पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा बाइक सवार और डंपर चालक घायल हुए है।

यह हादसा ऊंचाहार सलोंन मार्ग पर क्षेत्र के बहेरवा बाजार के पास हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव डाकपुर मजरे उमरन निवासी युवक बृजेश कुमार ( 20) पुत्र अमृत लाल अपने साथी गांव के सागर ( 20 ) पुत्र पप्पू के साथ बाइक से विंध्याचल दर्शन करने गए थे। रामनवमी को दोनों युवकों ने देवी दर्शन किया और देर रात बाइक से वापस घर लौट रहे थे।

ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बहेरवा बाजार के पास गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी खनन का काम रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित डंपर सड़क के किनारे पलट गया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक और डंपर चालक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 के सिपाहियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान बृजेश कुमार की मौत हो गई । जबकि घायल सागर और डंपर चालक को जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक दर्शनार्थी की मौत हुई है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’