बरेली: श्यामगंज ओवरहेड टैंक से आपूर्ति शुरू होने से हजारों लोगों को राहत

बरेली, अमृत विचार। श्यामगंज और उसके आसपास के कई इलाकों के हजारों घरों में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई। ओवरहेड टैंक के कई दिनों से न भर पाने से आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। जलकल विभाग की लापरवाही से परेशान लोगों ने सोमवार को ओवरहेड टैंक के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया था। …
बरेली, अमृत विचार। श्यामगंज और उसके आसपास के कई इलाकों के हजारों घरों में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई। ओवरहेड टैंक के कई दिनों से न भर पाने से आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। जलकल विभाग की लापरवाही से परेशान लोगों ने सोमवार को ओवरहेड टैंक के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद जलकल विभाग के इंजीनियरों ने आजादनगर में लगे एक नलकूप से इस ओवरहेड टैंक को भरवाकर पानी की आपूर्ति शुरू करा दी है।
नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) योजना के तहत इस ओवरहेड का निर्माण करीब 8.61 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। इस ओवरहेड टैंक के न भरे जाने से शहर के कालीबाड़ी, सिकलापुर, कांकरटोला, सूफीटोला सहित अन्य इलाकों के लोगों को भीषण गर्मी में पानी के संकट से जूझना पड़ रहा था। इस टैंक में पानी भरने के लिए बने नलकूप से कनेक्शन ही नहीं दिया गया।
पहले इस ओवरहेड टैंक को बारादरी के एक नलकूप से भरा जा रहा था लेकिन गर्मी बढ़ने से उस नलकूप पर भी दबाव बढ़ गया है। उससे जुड़े इलाकों में आपूर्ति प्रभावित होने से ओवरहेड टैंक से हो रही आपूर्ति पिछले चार-पांच दिनों से बंद हो गई थी। इससे इस टैंक से जुड़े हजारों घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाने से लोग गर्मी में बेहाल थे।
यह मामला उच्चाधिकारियों के पास तक पहुंचने के बाद नगर निगम के जलकल विभाग के इंजीनियर फाल्ट ढूंढने के लिए सक्रिय हो गए। अवर अभियंता अजीत कुमार सिंह का कहना है कि जब तक इस टैंक का अपना नलकूल चालू नहीं हो जाता, तब तक पास में आजादनगर के नलकूप से टैंक को भरा जा रहा है। इसके साथ पानी की आपूर्ति भी शुरू हो गई है।