बरेली: अवैध कब्जे की जांच को पहुंची टीम से नोकझोंक

बरेली: अवैध कब्जे की जांच को पहुंची टीम से नोकझोंक

बरेली, अमृत विचार। वार्ड नंबर-सात सुभाषनगर में होली चौराहा के पास अतिक्रमण मामले में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की चिट्ठी के बाद मंगलवार को जांच को पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। टीम से नोकझोंक करते हुए भिड़ने की कोशिश की। जांच में सड़क पर चार-पांच फीट कब्जे की बात सामने आई। जिसके …

बरेली, अमृत विचार। वार्ड नंबर-सात सुभाषनगर में होली चौराहा के पास अतिक्रमण मामले में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की चिट्ठी के बाद मंगलवार को जांच को पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। टीम से नोकझोंक करते हुए भिड़ने की कोशिश की। जांच में सड़क पर चार-पांच फीट कब्जे की बात सामने आई। जिसके बाद टीम अधिकारियों को रिपोर्ट देकर लौट गई।

सुभाषनगर होली चौराहा के पास कुछ लोगों ने नाली के आगे पक्की सीढ़ी बनाकर सड़क पर चार से पांच फिट आगे तक अतिक्रमण कर लिया है। नगर निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। इस मामले की शिकायत कई बार की गई लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके चलते अवैध निर्माण को भी नहीं तोड़ा जा सका। यह मामला केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार के पास पहुंचा।

उन्होंने नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से मामले की जांच कराकर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री की चिट्ठी के बाद नगर निगम के अधिकारी इस मामले को लेकर सक्रिय हो गए। उन्होंने निर्माण विभाग के इंजीनियरों को मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। मंत्री की दखल के बाद निर्माण विभाग की टीम जांच के लिए आनन-फानन मौके पर पहुंची।

निर्माण विभाग के अवर अभियंता राजीव शर्मा ने टीम के साथ मौका-मुआयना किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। टीम की जांच के दौरान वहां कुछ लोग लामबंद हो गए और टीम के साथ बहसबाजी कर भिड़ने की कोशिश की। हालांकि टीम जांच पूरी करके वापस लौट आई। टीम का कहना है कि उसने मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।

अधिशासी अभियंता निर्माण, नगर निगम संजय चौहान ने बताया कि इस मामले को लेकर जेई को जांच के लिए मौके पर भेजा है। जल्द ही अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे