बरेली: सेमेस्टर परीक्षाओं से फिर लौटी महाविद्यालयों में रौनक

बरेली, अमृत विचार। एक बार फिर से महाविद्यालयों में रौनक लौट आयी है। कोरोना की वजह से शेष रह गईं सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से फिर से शुरू हो गईं। इन परीक्षाओं के समाप्त होने से पहले 15 जुलाई से मुख्य परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। परीक्षाएं शुरू होने से छात्रों को चिंता तो थी लेकिन …
बरेली, अमृत विचार। एक बार फिर से महाविद्यालयों में रौनक लौट आयी है। कोरोना की वजह से शेष रह गईं सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से फिर से शुरू हो गईं। इन परीक्षाओं के समाप्त होने से पहले 15 जुलाई से मुख्य परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। परीक्षाएं शुरू होने से छात्रों को चिंता तो थी लेकिन लंबे समय बाद साथियों के मिलने से उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी।
बरेली कॉलेज में प्रथम पाली में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 574 और द्वितीय पाली में 645 छात्रों ने परीक्षा दी। सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन मार्च माह में किया गया था। कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा पूरी हो गई थी लेकिन कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षा देर से शुरू हुई थी, ऐसे में कुछ प्रश्नपत्रों की परीक्षा ही हो सकी थी। कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद 15 अप्रैल के बाद सभी तरह की परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी।
हालात ठीक होने पर शासन के निर्देश पर दोबारा परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें बीएससी कृषि, बीएससी कृषि ऑनर्स, एमएससी कृषि, बीएससी नर्सिंग, बीएससी पोस्ट नर्सिंग, बीडीए और बीएएमएस की परीक्षाएं हो रही हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा उन्हीं महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जहां पहले बनाए गए थे।